India Possible Playing XI Champions Trophy 2025 After ODI Series Win Against England: भारतीय टीम ने साल 2025 की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को जीतने के साथ की है। टीम इंडिया ने कटक वनडे मैच को जीतने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह सीरीज जीत काफी महत्वपूर्ण भी है क्योंकि करीब एक सप्ताह बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने वाली है। यहां आइए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) कैसी दिख सकती है?
India Possible Playing XI Champions Trophy 2025 After ODI Series Win Against England
इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए दो वनडे मैचों में टीम इंडिया अलग-अलग प्लेइंग इलेवन के साथ खेली है। ओपनिंग पर नजर डालें तो शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में फिफ्टी लगाकर अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है, वो कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का भार संभालेंगे और विराट कोहली चाहे बढ़िया फॉर्म में ना हों, लेकिन वो नंबर-3 का भार संभालेंगे।
श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 59 रन बनाए और दूसरे मैच में रनआउट होने से पहले भी बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे। चौथा स्थान अय्यर और मैनेजमेंट अभी तक केएल राहुल को विकेटकीपर की पहली चॉइस के तौर पर देखता आया है। ऋषभ पंत बैक-अप होंगे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में राहुल को जगह दी जा सकती है।
बल्लेबाजी लाइन-अप: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल
छठे क्रम पर नजर डालें तो अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से बहुत प्रभावित किया है। पहले मैच में उन्होंने 52 रन और दूसरे मैच में 41 रन की नाबाद पारी खेलकर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का दावा ठोका था। उनके अलावा ऑलराउंड डिपार्टमेंट का भार रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या
गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के अनुभव को देखते हुए उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की लग रही है। टीम में तीसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव बढ़िया विकल्प हो सकते हैं, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने भी अपने डेब्यू मैच में खासा प्रभावित किया था। बता दें कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है और हालिया अपडेट को देखते हुए उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाना लगभग असंभव प्रतीत हो रहा है।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती।
Read More Here:
IND vs ENG 2nd ODI Match: हार के बाद निराश नज़र आए जोस बटलर, जानिए क्या कहा?
IND vs ENG: भारत की बादशाहत 7 साल से बरकरार, इंग्लैंड भेद नहीं पा रहा टीम इंडिया का किला