India Possible Playing XI For Champions Trophy 2025 Rohit Sharma Virat Kohli KL Rahul IN Rishabh Pant Out: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी। इस आगामी ICC इवेंट से पूर्व टीम इंडिया के पास काफी बढ़िया लय है क्योंकि वो इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर आ रही है। टूर्नामेंट में 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा गया है और सेमीफाइनल में जाने के लिए एक टीम को अपने ग्रुप में कम से कम 2 जीत दर्ज करनी होंगी।
भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी मौजूद हैं। आपको याद दिला दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अलग-अलग कॉम्बिनेशन को परखा था। उन्हीं सब खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह दी गई है, जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे। जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हो चुके हैं, ऐसे में हर्षित राणा टीम में तीसरे मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।
India Possible Playing XI For Champions Trophy 2025 Rohit Sharma Virat Kohli KL Rahul IN Rishabh Pant Out
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 86.33 के औसत से 159 रन बनाए थे। वो कप्तान रोहित के जोड़ीदार होंगे और हमेशा की तरह विराट कोहली तीसरे क्रम पर आकर टॉप ऑर्डर को मजबूती प्रदान कर रहे होंगे, जो अब तक 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं।
हालिया वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर पर किया गया प्रयोग सफल रहा, जिन्होंने 3 पारियों में 181 रन बनाए। पांचवें क्रम पर केएल राहुल आएंगे, इस संबंध में गौतम गंभीर खुद कह चुके हैं कि राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के तौर पर पहली चॉइस होंगे। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का भार हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगा। वहीं टीम इंडिया 2 लेफ्ट-आर्म स्पिनर यानी रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल, दोनों को प्लेइंग इलेवन में रख सकती है।
कुलदीप यादव लेग स्पिन गेंदबाजी का भार संभाल सकते हैं। वहीं भारत मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के रूप में 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है, हार्दिक तीसरे पेस बॉलर का रोल अदा कर सकते हैं। भारतीय टीम 3 स्पिन और 3 तेज गेंदबाजों की रणनीति अपना सकती है। बतातें चलें कि भारतीय टीम के मैच दुबई में होंगे, जहां गेंदबाजी में ज्यादा विकल्प टीम इंडिया के लिए कारगर रह सकते हैं।
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।