Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरु हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फिलहाल टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई 19 जनवरी तक इसका ऐलान करेगी। इस आर्टिकल में हम भारत की संभावित टीम क्या होगी, इसपर चर्चा करने वाले हैं। देखते हैं किन खिलाड़ियों को दुबई जाने का मौका मिल सकता है।
ऐसा हो सकता है Champions Trophy 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा एक और आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा शुभमन और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग के दो अन्य प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ-साथ श्रेयस अय्यर विशेषज्ञ बैटर की भूमिका में टीम में शामिल किए जा सकते हैं। वहीं दो विकेटकीपर केएल राहुल और संजू सैमसन हो सकते हैं।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह बिल्कुल पक्की मानी जा रही है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर जगह मिल सकती है। वरुण चक्रवर्ती का नाम तीसरे स्पिनर के लिए सबसे आगे है। उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और हेड कोच गौतम गंभीर का उनके प्रति अधिक झुकाव होने की संभावना है। दरअसल गंभीर जब केकेआर के मेंटर थे, तब ये स्पिनर उस टीम का हिस्सा थे।
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि फिलहाल बुमराह, शमी और कुलदीप यादव की फिटनेस पर सवालिया निशान लगा हुआ है।
भारत का संभावित स्क्वॉड इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
Read More Here:
Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज