Tejashwi Yadav: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास है। हालाँकि, भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। ऐसे में इस इवेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने की तैयारी की जा रही है लेकिन पाकिस्तान इसको लेकर अड़ा हुआ है कि ये टूर्नामेंट उनके यहाँ ही होना चाहिए।

ऐसे में इस विवाद को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इसके लिए एक बैठक करने वाली है। इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बड़ा निर्णय लिया जाना है। हालाँकि, इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका मानना है कि टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए।

Tejashwi Yadav का चौंकाने वाला बयान आया सामने

दअरसल, भारत सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाइब्रिड मॉडल की मांग की है। हालाँकि, इससे पहले तेजस्वी ने पाकिस्तान का समर्थन किया है और उन्होंने इसी बहाने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

तेजस्वी ने कहा कि "खेल-कूद में राजनीति करना अच्छी बात नहीं है। सभी को हर जगह खेलने के लिए जाना चाहिए और सभी देशों को हमारे यहाँ आना चाहिए। खेल-कूद की भावना रखनी चाहिए और इसमें जो लोग राजनीती करते हैं, वो ठीक बात नहीं है। ओलंपिक में भी सभी देशों के लोग हिस्सा लेते हैं। वहाँ पर कोई युद्ध नहीं होता है, सब लोग खेलते हैं। अगर प्रधानमंत्री बिरयानी खाने के लिए जाते हैं, तो अच्छी बात है और अगर इंडियन टीम जाती है, तो ये अच्छी बात नहीं है।"

ICC की बैठक आज

बता दें कि 29 नवंबर यानी आज ICC और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें के बीच बैठक होनी है। इस मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को हाइब्रिड मॉडल के लिए मनाने की तैयारी है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि अंत में क्या फैसला लिया जाता है।

READ MORE HERE:

IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद बौखलाई ऑस्ट्रेलिया की टीम, दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में किया बड़ा बदलाव

RCB फैंस में दिखी हिंदी भाषा के लिए नफरत, Royal Challengers Bengaluru को दे रहे हैं अब ये बड़ी धमकी

Syed Mushtaq Ali Trophy: Hardik Pandya ने बल्ले से मचाई तबाही, 7 छक्के जड़कर अपनी टीम को दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री Anthony Albanese ने की टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात, बुमराह से बातचीत करते हुए आए नजर

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।