28 अप्रैल नई दिल्ली- भारत की icc t20 world cup 2024 स्क्वाड के लिए आज है काफी महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि भारतीय कप्तान ROHIT SHARMA और मुख्य चयनकरता ajit agarkar के बीच दिल्ली में एक अनौपचारिक बैठक हुई। जहां भारत की वर्ल्ड कप की स्क्वाड को लेकर तमाम बड़े फैसले लिए गए। जिसमें विकेटकीपर से लेकर, भारतीय उप कप्तान hardik pandya की फॉर्म एवं 15वे खिलाड़ी पर काफी विचार विमर्श हुआ ।
कौन होगा पंत के साथ बैकअप कीपर
बैकअप विकेटकीपर की रेस में मुख्य तौर पर दो खिलाड़ी हैं संजू सैमसन और KL RAHUL। लेकिन इस भारतीय मैनेजमेंट को केएल राहुल से प्रेम थोड़ा अत्यधिक है, जिसके चलते बार-बार फेल होने के बावजूद भी केएल राहुल को आईसीसी टूर्नामेंट में जगह मिलती है। और इस बार भी संभावित तौर पर यही माना जा रहा है कि केवल राहुल को बतौर बैकअप विकेटकीपर चुना जाएगा।
अगर आंकड़ों में देखा जाए तो 9 पारियों में संजू सैमसंग की 77 की एवरेज और 161 की स्ट्राइक रेट है। तो वहीं केएल राहुल की नौ पारियों में 42 की एवरेज और 144 की स्ट्राइक रेट है।
अक्षर या बिश्नोई में से कोई होगा 15वां खिलाड़ी
भारत की स्क्वाड में 14 खिलाड़ी तो लगभग पक्के है। टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी सिर दर्द में से एक यह है की 15 खिलाड़ी के तौर पर बैकअप स्पिनर या फिर बैकअप स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी को रखा जाए। अगर टीम बैकअप स्पिनर के साथ जाती है तो T20 के इन दोनों चल रहे नंबर एक गेंदबाज रवि बिश्नोई जाएंगे। और अगर बैकअप स्पिन ऑल राउंडर के साथ जाते हैं तो अक्षर पटेल की जगह स्क्वाड में बनेगी।
संभावित तौर पर यह भी हो सकता है कि जो खिलाड़ी इन दोनों में से 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड में नहीं होगा वह आपको रिजर्व्स में भी नजर आ सकता है।
हार्दिक हुए तैयार तो रिंकू या दुबे में से कोई एक
हार्दिक पांड्या की फिटनेस और उनकी बोलिंग फॉर्म इस समय एक बड़ा माजरा बनी हुई है। टीम मैनेजमेंट अगर हार्दिक पांड्या की फार्म से सहमत होती है, इस परेशानी में फंस जाएंगे की हार्दिक के साथ या तो आप 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड में रिंकू सिंह को रख पाएंगे या फिर चेन्नई के लिए शानदार फार्म में चल रहे शिवम दुबे को।
युजवेंद्र चहल के लिए बंद सभी रास्ते
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले योगेंद्र चहल का नाम दूर-दूर तक सिलेक्टर्स की चर्चा के बाजार में नहीं है। ऐसे में एक बार फिर से भारत के सबसे प्रभावी रिस्क स्पिनर को आप बाहर देख सकते हैं।
READ MORE HERE
LSG vs RR: राजस्थान को हराने में नाकाम रही LSG, RR 7 विकेट से जीती
RCB VS GT FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM
RCB VS GT PREVIEW : RCB की जीत से MI,CSK,DC,PBKS का फ़ायदा
DC vs MI: दिल्ली की लगातार वापसी, मुंबई को 10 रन से हराया