भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (19 सितंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। ऐसे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। तो आइए पहले दिन के खेल के हाईलाइट्स पर एक नजर डालते हैं।
टीम इंडिया की खराब शुरूआत
आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही। बांग्लादेश की टीम ने पहले 10 ओवर में ही भारत के 3 विकेट गिरा दिए थे। कप्तान रोहेित शर्मा केवल 6 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 6 रन ही बना सके। इन दोनों के अलावा शुभमन गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच एक छोटी-सी साझेदारी देखने को मिली। लेकिन फिर पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए। खास बात ये है कि इन चारों बल्लेबाजों को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने अपना शिकार बनाया है।
पंत के बाद जायसवाल 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद भारत को छठा झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जो मात्र 16 रन बनाने में सफल हुए। भारत की इस लड़खड़ाती हुई पारी को रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने संभाली।
अश्विन-जडेजा ने खेली धुंआधार पारी
छठा विकेट गिरने के बाद रवीन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मोर्चा संभाला। भारतीय टीम एक समय मुश्किल परिस्थिति में थी और उसने 144 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद अश्विन और जडेजा ने साझेदारी कर भारत को संकट से उबार दिया.
आपको बता दें कि इन दोनों ने विध्वंसक अंदाज में न केवल रन रेट ठीक किया, बल्कि विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रविचंद्रन अश्विन 112 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं रवीन्द्र जडेजा 117 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए स्टंप्स तक 227 गेंदों में 195 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की पारी संभाल ली है। खास बात ये है कि यह टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से सातवें विकेट या इससे नीचे की सबसे बड़ी साझेदारी है। रिकॉर्ड्स के मुताबिक, जडेजा-अश्विन ने 2004 में ढाका में सचिन तेंदुलकर और जहीर खान के बीच 10वें विकेट के लिए बनाई गई 133 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश की प्लेइंग-11:- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा।
READ MORE HERE :
MS Dhoni के पुराने साथी Ambati Rayudu ने आईपीएल की 9 टीमों को दिया बड़ा झटका, कहा ‘वो जरूर खेलेगा...’
भारत ने चीन को घर में घुसकर चटाई धूल, हॉकी में 5वीं बार जीता Asian Champions Trophy का खिताब
भारत दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देगा? Rohit Sharma ने दिया बड़ा हिंट!