India vs England Head to Head Stats and Record Ahead IND vs ENG 1st T20 Match: भारत और इंग्लैंड की पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होने वाली है। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह साल 2025 में टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज खेल रही होगी और यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण व्हाइट बॉल सीरीज साबित होगी। इस टी20 सीरीज से भारतीय खिलाड़ियों को लय में आने में मदद मिलेगी।

India vs England Head to Head Stats and Record Ahead IND vs ENG 1st T20 Match

आगामी टी20 सीरीज में एक बार फिर संजू सैमसन और तिलक वर्मा पर नजरें टिकी होंगी। एक तरफ सैमसन है, जो पिछली पांच टी20 पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं। दूसरी ओर तिलक वर्मा ने अपनी पिछली दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई है और इस बार शतकों की हैट्रिक पूरी करना चाहेंगे। वहीं मोहम्मद शमी भी वापसी के चलते आकर्षण का केंद्र बने होंगे। पहला टी20 खेले जाने से पूर्व आइए जान लेते हैं कि भारत और इंग्लैंड के टी20 में हेड टू हेड आंकड़े कैसे रहे हैं?

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 13 मौकों पर टीम इंडिया विजयी रही है और 11 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी। दोनों की अब तक आखिरी भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में हुई जहां भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी।

10 साल से सीरीज नहीं हारा भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल आठ टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से 4 बार भारत जीता है, तीन बार इंग्लैंड ने बाजी मारी और एक सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी। एक कमाल की बात यह है कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ कोई आखिरी टी20 सीरीज साल 2024 में जीती थी। उसके बाद जब भी दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज हुई है, उसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी है।

Read More Here:

इडेन गार्डेंस में खेलने को लेकर उत्साहित हैं Suryakumar Yadav, बताया कप्तान के तौर पर यह कितना खास

रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम स्टार से सजी, रोहित Rohit Sharma समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका

पाकिस्तान की शानदार तैयारी, Champions Trophy की ओपनिंग सेरेमनी में मचने वाला है धमाल; जानें सारी डिटेल्स

"वो सबसे सफल कप्तान..." Rishabh Pant बने लखनऊ के कप्तान, संजीव गोयंका ने कहा धोनी-रोहित को भी देंगे मात