India vs England T20 Record At Kolkata Eden Gardens Stadium IND vs ENG 1st T20 Match: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह पांच मैचों की शृंखला का पहला मैच होगा, जिसमें सूर्यकुमार यादव से लेकर जोस बटलर और संजू सैमसन जैसे धाकड़ प्लेयर खेलते नजर आएंगे। चूंकि कोलकाता के मैदान में अक्सर बड़े-बड़े स्कोर बनते रहे हैं, इसलिए बुधवार को होने वाला भारत-इंग्लैंड मैच भी हाई-स्कोरिंग रह सकता है।
India vs England T20 Record At Kolkata Eden Gardens Stadium IND vs ENG 1st T20 Match
कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम का इतिहास बहुत पुराना है, जिसकी स्थापना सान 1864 में हुई थी। इस मैदान में अब तक कुल 11 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से पांच बार पहले बैटिंग करने वाली और अन्य 6 मौकों पर चेज करने वाली टीम विजयी रही है। ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया के टी20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उसने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 6 मौकों पर जीत मिली है, एक बार हार मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा था।
ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड रहा टीम इंडिया पर हावी
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच एक ही टी20 मैच खेला गया है। यह मैच अक्टूबर 2011 में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 120 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया था। उसके बाद कोलकाता में कभी भारत और इंग्लैंड का टी20 मैच नहीं हुआ है।
22 जनवरी को होने वाले आगामी टी20 मैच से पूर्व टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत इसलिए भी है क्योंकि ईडन गार्डन्स पर भारत को किसी टी20 मैच में हराने वाले अकेला देश इंग्लैंड ही है। 2011 में भारत को हराने वाली इंग्लैंड टीम में शामिल रहे खिलाड़ियों में सिर्फ जोस बटलर ही ऐसा नाम हैं, जो आगामी मुकाबले में भी खेलते नजर आएंगे। बटलर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे होंगे।
Read More Here:
Urvashi Rautela ने ऋषभ पंत को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान, सभी हुए हैरान