India vs England T20 Series 2025 Full Schedule Date Venue IND vs ENG T20: क्रिकेट जगत इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इंतजार में है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी। मगर उससे पहले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में रोमांच देखने को मिलने वाला है। इंग्लैंड टीम का भारतीय दौरा 22 जनवरी से शुरू होगा, दोनों टीमों के बीच पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
India vs England T20 Series 2025 Full Schedule Date Venue IND vs ENG T20
भारत अभी ICC टी20 टीम रैंकिंग्स में सबसे पहले स्थान पर विराजमान है और इंग्लैंड फिलहाल तीसरे नंबर पर है। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 8 टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से चार बार टीम इंडिया विजयी रही, 3 बार इंग्लिश टीम ने बाजी मारी और एक सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी। साल 2014 के बाद भारत कभी इंग्लैंड के हाथों टी20 सीरीज नहीं हारा है। खैर अब देख लेते हैं कि दोनों देशों के बीच होने वाली नौवीं टी20 सीरीज का शेड्यूल कैसा रहेगा?
भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दूसरा मैच 25 फरवरी को चेन्नई और तीसरी भिड़ंत 28 जनवरी को राजकोट में होगी। दोनों टीमों का चौथा 31 जनवरी को मैच पुणे में खेला जाएगा और सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को वानखेड़े में करवाया जाएगा।
- पहला टी20: 22 जनवरी (कोलकाता)
- दूसरा टी20: 25 फरवरी (चेन्नई)
- तीसरा टी20: 28 फरवरी (राजकोट)
- चौथा टी20: 31 जनवरी (पुणे)
- पांचवां टी20: 2 फरवरी (वानखेड़े/मुंबई)
पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड पहले ही सामने आ चुका है। एक तरफ भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे होंगे, जिनके अंडर भारत ने पिछले 10 टी20 मैचों में से 9 में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में होगी। दोनों टीमों का स्क्वाड काफी मजबूत नजर आ रहा है।
Read More Here:
टूटने वाला है Gautam Gambhir का ग्रुप? Sitanshu Kotak के आने से 2 दोस्तों को जाना होगा बाहर?
MS Dhoni की रिलेशनशिप हिस्ट्री, दीपिका पादुकोण समेत इन महिलाओं के साथ जुड़ा नाम
क्रिकेट जगत में पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी, PSL ड्राफ्ट बना सर्कस, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी