जिस मैच का पूरी दुनिया को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है वह मैच खेला जाएगा 9 जून 2024 को और मैच होगा भारत बनाम पाकिस्तान अगर हम दोनों ही टीमों के इतिहास की बात करें तो T20 वर्ल्ड कप में दोनों ही टीम अभी तक सात बार आमने-सामने आई है जिनमें से पांच बार भारत ने बाजी मारी है वही एक बार पाकिस्तान जीतने में कामयाब हो पाया है और एक मैच रद्द हुआ है तो अगर इतिहास की बात करें तो भारत का पलड़ा बहुत ही भारी है और हमेशा से भारत ने आईसीसी के इवेंट्स में पाकिस्तान को डोमिनेट किया है लेकिन देखना दिलचस्प होगा की क्या वही डॉमिनेशन भारत 9 जून को दिखा पाएगा क्योंकि पाकिस्तान भी पूरी तैयारी से इस बार टूर्नामेंट में उतर रहा है
कुछ मैचअप्स इस मैच में देखना बहुत दिलचस्प होगा चलिए बात करते हैं उन मैचअप के बारे में
1. विराट कोहली और मोहम्मद आमिर - वैसे तो विराट कोहली ने हमेशा से ही पाकिस्तान के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और कभी-कभी तो वह अकेले ऐसे बल्लेबाज होते हैं जिन्होंने अपने दम पर पाकिस्तान को मैच हराए हैं लेकिन पाकिस्तान के एक बॉलर है जिनका नाम है मोहम्मद आमिर उन्होंने कुछ साल पहले विराट कोहली को काफी तंग किया था वैसे तो मोहम्मद आमिर के पसंदीदा बल्लेबाज भी विराट कोहली है और विराट कोहली ने भी एक बार बोला था कि उन्हें अगर किसी बॉलर को फेस करने में परेशानी हुई है तो वह मोहम्मद आमिर है लेकिन मोहम्मद आमिर काफी सालों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी कर रहे हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोहम्मद आमिर वही पुराने मोहम्मद आमिर हैं क्या वह फिर से तंग कर सकते हैं विराट कोहली को या फिर विराट कोहली जिस तरीके से हर पाकिस्तानी बॉलर को अपने बल्ले से नचाते हुए आ रहे हैं उन्हें भी उसी तरीके से नचाते हैं या नहीं
2. रोहित शर्मा और शाहीन शाह अफरीदी - वैसे तो रोहित शर्मा ने आखिरी ODI वर्ल्ड कप में अफरीदी की अच्छे से पिटाई की थी लेकिन यह फॉर्मेट अलग है यह T20 वर्ल्ड कप है और इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा हमेशा एक लेफ्ट आर्म पेसर के विरुद्ध थोड़े से परेशान हुए हैं और अफरीदी इस साल के T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को तंग भी कर सकते हैं तो यह मैचअप भी काफी दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा ODI वर्ल्ड कप की तरह अफरीदी को डोमिनेट करेंगे या फिर अफरीदी पड़ेंगे रोहित शर्मा पर भारी
3. बाबर आजम और जसप्रीत बुमराह - बल्लेबाजी में अगर पाकिस्तान की कोई उम्मीद होती है तो वह होते हैं बाबर आजम और इस साल बाबर आजम पाकिस्तान की टीम के कप्तान भी है तो उन पर काफी सारी जिम्मेदारी होगी लेकिन उनका सामना होने वाला है भारत के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से तो देखना यह होगा कि क्या वह जसप्रीत बुमराह का सामना कर पाएंगे यह जसप्रीत बुमराह पड़ेंगे बाबर आजम पर भारी
READ MORE HERE:
KOHLI की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने कही बड़ी बात- RCB | FAF DU PLESIS
KKR VS DC FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM
GT को एक तरफा हराकर क्या RCB अभी भी कर सकती है क्वालीफाई ?
Virat Kohli ने खोला Will Jacks के शतक का राज