INDIA VS PAKISTAN : टी-20 वर्ल्डकप में कौन पड़ेगा किसपर भारी?

भारत बनाम पाकिस्तान दुनिया की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक है l भारत में क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है और पाकिस्तान से विजय इस त्यौहार पर चार चाँद लगा देती है l Cricket l T20 WORLD CUP 2024

New Update
58
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत (India) बनाम पाकिस्तान (Pakistan) दुनिया की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक है l हर टूर्नामेंट में हर एक क्रिकेट फैन इस मुकाबले का इंतज़ार करते है l भारत में क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है और पाकिस्तान से विजय इस त्यौहार पर चार चाँद लगा देती है l 

भारत और पाकिस्तान का T20 वर्ल्ड कप में मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा l जहा भारत की बल्लेबाज़ी काफी मज़बूत दिखाई दे रही है वही पाकिस्तान की गेंदबाज़ी भी बहुत शानदार है l ऐसे में ये मुकाबला हर बार की तरह काफी रोमांचक होगा l इस आर्टिकल में हम भारत बना पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप के आकड़े देखेंगे साथ ही कुछ खिलाड़ियों के आकड़ो को भी जानेगे l

बात करे भारत बनाम पाकिस्तान के H2H की तो भारत 6-1 से आगे है l भारत पाकिस्तान के ऊपर हर मैच में हावी रहा है l वर्ल्ड कप इस साल वेस्ट इंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में खेला जायेगा और अगर हम भारत के बल्लेबाज़ों और पाकिस्तान के गेंदबाज़ो की परफॉरमेंस वेस्ट इंडीज में देखे तो वो कुछ ऐसी दिखाई देती है l

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्ट इंडीज में 

MATCHES 7
RUNS 185
AVG 46.25
STRIKE RATE 145.67 

विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्ट इंडीज में 

MATCHES  3 
RUNS 112
AVG 37.33 
STRIKE RATE 141.77

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वेस्ट इंडीज में 

MATCHES 6
RUNS 216
AVG 36
STRIKE RATE  161.19

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वेस्ट इंडीज में  

MATCHES 6
RUNS 99
AVG 19.80  
STRIKE RATE 107.61 

वही अगर बात करे पाकिस्तान के गेंदबाज़ो की वेस्ट इंडीज में परफॉरमेंस के बारे में : 

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) वेस्ट इंडीज में  

MATCHES 2
WICKETS 1
AVG  17.25 
ECONOMY  8.63 

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) वेस्ट इंडीज में 

MATCHES  6
WICKETS 8
AVG 19
ECONOMY  6.92

ये तो थी भारतीय बल्लेबाज़ों और पाकिस्तानी गेंदबाज़ो की वेस्ट इंडीज के परफॉरमेंस के बारे में , अगर हम अब बात करे भारतीय बल्लेबाज़ों की पाकिस्तान के खिलाफ परफॉरमेंस की तो वो कुछ इस प्रकार है l

रोहित शर्मा 

MATCHES  11
RUNS 114
AVG  14.25 
STRIKE RATE  118.75
HIGHEST RUNS  30*

विराट कोहली

MATCHES  10
RUNS 488
AVG  81.33 
STRIKE RATE  123.86 
HIGHEST RUNS 82*

सूर्यकुमार यादव 

MATCHES 4
RUNS 57
AVG 14.25
STRIKE RATE  123.91
HIGHEST RUNS 18

हार्दिक पंड्या 

MATCHES 6
RUNS 84
AVG 21
STRIKE RATE  127.27
HIGHEST RUNS 40

बात करे पाकिस्तान के गेंदबाज़ो की परफॉरमेंस भारतीय बल्लेबाज़ों के सामने :

शाहीन शाह अफरीदी 

MATCHES 2
WICKETS 3
AVG 21.67
ECONOMY  8.13

मोहम्मद आमिर

MATCHES 2
WICKETS 4
AVG 7.25
ECONOMY  4.14

नसीम शाह (Naseem Shah)

MATCHES 3
WICKETS 4
AVG 23.75
ECONOMY 7.92

9 जून 2024 को देखना दिलचस्ब होगा की क्या भारत पाकिस्तान से एक और मैच अपने नाम कर पायेगा या फिर पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज करेगा इस T20 वर्ल्ड कप में l

Read more here : 

इस पूर्व खिलाड़ी ने नहीं किया अपने T20 WORLD CUP SQUAD में KOHLI, RINKU और DUBE को शामिल

ROHIT-VIRAT हरवाएँगे T20 WORLD CUP ?

PAK Vs NZ: पाक टीम के कप्तान बदलने के बाद भी, टीम में नहीं हैं सुधार!

क्या VIRAT KOHLI बनायेगे नया RECORD ?

Latest Stories