Champions Trophy Final: टीम इंडिया के लिए आज यानि 9 मार्च को इम्तिहान वाला दिन है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड से लोहा लेने उतरेगी। दोनों टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल (Champions Trophy Final) खेलने उतरेगी।
भारत कीवियों को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। गौरतलब है कि इस टीम ने कई आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पटखनी दी है। हालांकि मेन इन ब्लू अगर खिताबी मुकाबले में एक आसान सा काम करे, तो वह न्यूजीलैंड को आराम से हरा देगी। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Champions Trophy Final में भारत को करना होगा ये काम
न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (Champions Trophy Final) में टीम इंडिया को अपना नैचुरल गेम खेलने की जरूरत होगी। बैटिंग के समय रोहित शर्मा से उम्मीद होगी कि वह अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करें। हिटमैन की सबसे बड़ी ताकत है कि वह शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलकर विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में डाल देते हैं।
इससे टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों को आसानी होती है कि वह अपना समय लेकर धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाएं। कई मौकों पर देखा गया है कि पारी की शुरुआत करते हुए रोहित अगर धुआंधार स्टार्ट देते हैं, तो भारत अक्सर जीत दर्ज करता है। ऐसे में एक बार फिर भारतीय कप्तान से इसकी दरकार रहने वाली है।
हालांकि न्यूजीलैंड बेहद अनुशासित मानी जाती है। कीवी गेंदबाज बहुत कम खराब या दिशाहीन गेंदें डालते हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को उनके विरुद्ध खास मेहनत करनी होगी। बता दें कि ये दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में 119 दफा एक दूसरे से भिड़ी है। इनमें से इंडिया ने 61 तो वहीं न्यूजीलैंड टीम ने 50 मुकाबले जीते हैं।
इस मैच में इंडियन टीम का पलड़ा भारी रहने की संभावना है। पिछले 4 मुकाबलों से यह टीम अजेय रही है। फिलहाल उन्हें रोकना बेहद मुश्किल लग रहा है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं।
Read More Here: