भारत और आयरलैंड (IND Vs IRE) की टीमों के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड (Ireland) को हराकर सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त ले ली। भारत ने इस मैच में 33 रनों से विजय प्राप्त की, इस जीत के साथ भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली।
आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम भारत के दिए गए लक्ष्य 186 रनों से वो अंत में दूर रह गई। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपनी पहली ही पारी में मैन ऑफ द मैच चुने गए।
ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 के लिए England ने टीम चुनी, कई हैरानी भरे फैसले लिए
अंतिम ओवर्स में तेजी से रन जोड़ टीम इंडिया ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया
A strong finish from India as they put up a good total 👊
— ICC (@ICC) August 20, 2023
📸: @BCCI #IREvIND | 📝: https://t.co/UyylgonaaU pic.twitter.com/YbATdwrQMD
आयरलैंड द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद टीम इंडिया ने रिंकू सिंह, शिवम दुबे और संजू की तेज तर्रार पारियों के दम पर 5 विकेट पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने अंतिम ओवर्स में तेजी से रन जोड़े और स्कोर को अच्छा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अंतिम 2 ओवरों में 42 रन जोड़े।
इससे पहले शुरुआत में टीम इंडिया के लिए यशस्वी और तिलक वर्मा ज्यादा योगदान नहीं दे सके, लेकिन ऋतुराज गायकवाड ने एक ओर से टिककर अपनी फिफ़्टी पूरी की। अंत के ओवरों में रिंकू सिंह ने शिवम दुबे और संजू सैमसन के साथ मिलकर तेजी से रन जोड़े। आयरलैंड की ओर से बैरी मैक्कार्थी ने 2 विकेट लिए, जबकि मार्क अडायर, क्रेग यंग और बेंजामिन व्हाइट को 1-1 सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: Ravi Shastri ने सुलझाई नंबर 4 की गुत्थी, Kohli को खिलाने की दी सलाह
शुरुआत से ही लड़खड़ाई आयरलैंड की पारी
India gain an unassailable series lead with a win in the second T20I 👌#IREvIND | 📝: https://t.co/4Jgi1BzBOM pic.twitter.com/TAhSWeG1N6
— ICC (@ICC) August 20, 2023
पिछले मैच की तरह ही आयरलैंड की एक बार फिर शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसकी बल्लेबाजी पूरी पारी के दौरान ही संघर्ष करती नजर आई। उसके सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने जरूर अच्छी पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। अन्य बल्लेबाज उन्हें ज्यादा सहयोग नहीं कर सके और जल्दी-जल्दी आउट हो गए।
ये भी पढ़ें: Wahab Riaz ने किया संन्यास का ऐलान, WC 2015 में वॉटसन को नाच नचाया था
केवल कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल और मार्क अडायर ने ही कुछ हद तक उपयोगी पारियां खेलीं। अन्यथा बाकी बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे। जिसकी वजह से टीम इंडिया ने 33 रनों से ये मैच आसानी से जीत लिया। भारत की ओर से बुमराह, कृष्णा और बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं अर्शदीप को 1 विकेट सफलता मिली। अर्शदीप ने ओपनर एंड्रयू बालबर्नी को आउट करते हुए अपने टी20 करियर के 50 विकेट पूरे किए।
ये भी पढ़ें: ODI World Cup: Rohit Sharma को आई युवी की याद, अय्यर और केएल पर ये कहा