आखिर इस दिन होगा INDIA के T20 WORLD CUP 2024 का ऐलान- BCCI T20 WC 2024

भारतीय क्रिकेट फैंस को बेसब्री से भारत की T20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड के ऐलान होने का इंतजार है। 28 अप्रैल को दिल्ली में ही एक मीटिंग होगी जहां पर भारत की वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड चुनी जानी है | किन 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा??

New Update
WC SWUAD T.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 

जहां हर रोज एक तरफ से आईपीएल के रोमांचक मुकाबले हमें देखने को मिल रहे हैं। वही इस बीच दूसरी तरफ से भारतीय क्रिकेट फैंस को बेसब्री से भारत की icc t20 world cup 2024 की स्क्वाड के ऐलान होने का इंतजार है। जहां इस बात की बहुत बेसब्री है कि बीसीसीआई के सिलेक्टर्स किन तमाम खिलाड़ियों को मौका देंगे और किन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में खेलने के मौके से नदारत रहना होगा। 

क्या है डेडलाइन 
आपको बता दे हर एक टीम जो T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली है। उसके लिए आईसीसी के द्वारा 1 में की डेट लाइन जारी की गई है। यानी 1 में तक हर एक भाग लेने वाली टीम को अपनी वर्ल्ड कप की स्क्वायड का ऐलान करना होगा। हालांकि टीमों को यह भी रहता है कि वर्ल्ड कप शुरू होने से एक हफ्ता पहले तक बिना किसी दिक्कत के टीम में अपनी स्क्वाड के अंदर बदलाव कर सकती हैं। आपको बता दे 1 जून 2024 से यूनाइटेड स्टेट और वेस्टइंडीज में वर्ल्ड कप का आगाज होगा। 

क्या कहती है रिपोर्ट्स 
अगर सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी को माना जाए, तो 27 अप्रैल को जहां दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 42 वा मुकाबला खेला जाएगा उसे दौरान भारतीय कप्तान ROHIT SHAMRA, मुख्य चयनकरता  ajit agarkar, एवं बाकी सिलेक्टर्स मौजूद रहेंगे, और इसी के अगले दिन 28 अप्रैल को दिल्ली में ही एक मीटिंग होगी जहां पर भारत की वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड चुनी जानी है। 

इन खिलाड़ियों की जगह पक्की 
माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी जगह वर्ल्ड कप की स्क्वाड में तय हो चुकी है। 
इसमें नाम सामने आ रहा है सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, मध्य क्रम बल्लेबाज विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा जबकि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव को जगह मिली टाइम आने जा रही है। 

नहीं होगा कोई अविष्कार 
यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार की वर्ल्ड कप स्क्वाड में बीसीसीआई किसी भी तरह का सरप्राइज करने वाला फैसला नहीं लेने वाली है। जिसका मतलब कोई भी युवा खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में अच्छा परफॉर्म किया है, उन्हें वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिलेगा जैसे कि रियान पराग, मयंक यादव, आशुतोष शर्मा, अभिषेक शर्मा। 

यह बात देखने योग्य होगी कि सिलेक्टर्स किन 15 खिलाड़ियों को भारत की स्क्वाड में T20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका देते हैं।

BCCI

READ MORE HERE:

IPL 2024: Impact Rule करेगा इंडिया का नुकसान- MUKESH KUMAR

क्या KL RAHUL TEAM INDIA को कर देंगे, T20 WORLD CUP में बर्बाद?

IPL 2024: क्यों बुमराह से बेहतर है हर्षल पटेल?

DC vs GT PREVIEW: क्या होगी दोनों टीमों की PLAYING 11, HEAD TO HEAD

Latest Stories