India WTC Final Qualification Scenario After South Africa Qualified: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर 2 विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश पा लिया है। अफ्रीका पहले ही पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान था और उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ एक जीत दर्ज करनी थी। अब अफ्रीका दूसरा टेस्ट हार जाता है या फिर वह ड्रॉ भी रहता है तो भी उसकी फाइनल में जगह पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
India WTC Final Qualification Scenario After South Africa Qualified
अब फाइनल में जाने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी, इसके लिए क्रिकेट जगत की नजरें फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के परिणाम पर टिकी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी 2 टीम हैं जो अब भी खिताबी भिड़ंत में प्रवेश पा सकती हैं। पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया अब दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर बना हुआ है। यदि उन्हें फाइनल में पहुंचना है तो आखिर उन्हें क्या करना होगा? आइए सभी समीकरणों पर एक नजर डालते हैं।
भारत के सामने स्थिति साफ है कि यदि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बाकी दोनों मैच जीत लेती है तो उसे सीधे फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। मगर टीम इंडिया मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में से कोई एक जीत दर्ज कर पाती है और दूसरा मैच ड्रॉ हो जाता है तो भारत सीरीज 2-1 से जीत जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम को उम्मीद करनी होगी कि आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका कम से कम ऑस्ट्रेलिया के साथ एक मैच ड्रॉ करे या फिर हराए।
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दोनों मैच ड्रॉ रहते हैं तो टीम इंडिया को कामना करनी होगी कि श्रीलंका आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 1-0 के अंतर से हराए। अगर भारत किसी भी अंतर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हार जाता है तो वह खिताबी भिड़ंत की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो जाएगा।
Read More Here:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रिटायर हो जाएंगे Virat Kohli और Rohit Sharma? ये रहा सबसे बड़ा सबूत
SA vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में छुप गए कप्तान Temba Bavuma, खुद किया बड़ा खुलासा!
WTC FINAL: अफ्रीका की जीत के साथ ही भारत के लिए फाइनल के दरवाजे हुए बंद, जानिए ताजा समीकरण!