भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन के मैदान में पहला टी20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबलें में संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने अपने करियर का दुसरा टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा है। इस मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को परेशान किया है।
इस मुकाबलें में उनका बल्ला एक बार फिर से सर चढ़ कर बोला है और उन्होंने अपने फॉर्म को जारी रखा है क्योंकि उन्होंने अपने अंतिम टी20 मुकाबलें यानी की बांग्लादेश के खिलाफ 12 अक्तूबर को ही शतक जड़ा था। हालाँकि उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने सभी को निराश किया है।
SA vs IND: संजू सैमसन के अलावा बाकी बल्लेबाज़ हुए फ्लॉप
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय सलामी बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने तगड़ी शरुआत दिलाई थी। उन्होंने इस मुकाबलें में शक भी जड़ा है लेकिन उनके अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के साथ साझेदारी की लेकिन इनके आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ कोलैप्स कर गई।
भारतीय टीम एक समय पर 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन पर थी लेकिन तिलक वर्मा के आउट होने के बाद और संजू सैमसन के पवेलियन लौटने के बाद विकेट की लड़ी लग गई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम इस शानदार शरूआत के बाद भी 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 202 रन ही बना पाई है।
संजू सैमसन के अलावा भारतीय टीम के लिए इस मैच में तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए है वहीं सूर्यकुमार यादव ने 21 रन बनाए थे। उनके अलावा भारत का कोई और बल्लेबाज़ 11 के स्कोर को भी पार नहीं कर पाया है। भारतीय टीम पिछले कुछ समय से लगातार बल्लेबाज़ी में लगातार विकेट गवाते हुए आ रही है जो एक परेशानी का सबक है।
READ MORE HERE :
आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट
James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण
Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’