भारतीय क्रिकेट टीम को अभी श्रीलंका के दौरे पर जाना है जहाँ इस दौरे पर टीम को 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज और 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है। ये श्रीलंका दौरा भारतीय क्रिकेट के नज़रिए में काफी अहम होने वाला है क्यूंकि अभी ही नए कोच की नियुक्ति हुई है वही टीम एम् भी काफी बदलाव और नए खिलाड़ी देखने को मिल रहे है।

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम का नया टी२० कप्तान बनायागया है जहाँ सभी को उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या टीम के अगले कप्तान बनेंगे। भारतीय टीम एक तरीके से युवा खिलाड़ियों को इस टी20 सीरीज में लेकर जा रही है जहाँ अब आगे की टीम बनाई जाएगी।

22 जुलाई को रवाना होगी Indian Cricket Team

श्रीलंका के खिलाफ भारत को 3 वनडे और 3 टी२० मुकाबले खेलने है जहाँ टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित है क्यूंकि कप्तान सूर्या की लीडरशिप और गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारत की ये पहली सीरीज होने वाली है।

स्क्वाड की घोषणा में ही काफी देरी हो गयी थी और इसी कारण सभी के दिमाग में सवाल आ रहा था कि भारतीय टीम कब श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली है। इस मामले में अभी खबर आगयी है। भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के लीडरशिप में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 22 जुलाई को रवाना होगी।

इस सीरीज में भारतीय फैन्स को काफी उम्मीद है क्यूंकि सूर्यकुमार के ऊपर काफी भार होगा वही हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा है। सूर्यकुमार यादव ने पहले भी टीम की कप्तानी की है और उनके रिकॉर्ड भी काफी अच्छे है जिस कारण उन्हें इस दौरे पर भी अपनी क़ाबलियत को साबित करने काफी ज्यादा जरुरी है।

क्या है Indian Cricket Team का शेड्यूल

भारतीय टीम इस दौरे के लिए 22 तारीख को श्रीलंका रवाना हो रही है जहाँ कुछ दिन उन्हें ढलने और तैयारी करने के लिए मिलेंगे। इस टी20 सीरीज में भारत को 3 मुकाबला खेलने है जहाँ पहला मुकाबला 27 जुलाई को है। वही इस सीरीज का दुसरा मुकाबला 28 जुलाई और तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।