Ravindra Jadeja टेस्ट में 300 विकेट पूरा करने से बस एक कदम दूर, जल्द रचेंगे ये इतिहास!

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने से एक विकेट दूर हैं। बता दें कि जडेजा के नाम फिलहाल टेस्ट में 299 विकेट हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।

Cricket

टेस्ट क्रिकेट में रवीन्द्र जडेजा ने लिए 299 विकेट

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट टीम इंडिया ने 280 रनों से अपने नाम कर लिया है। बता दें, इस मुकाबले का नतीजा चौथे दिन यानी आज (22 सितंबर) लंच से पहले ही निकला। भारत की तरफ से अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए, जबकि जडेजा ने 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई। हालांकि जडेजा इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। वह टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरा करने से एक विकेट दूर रह गए। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट से पहले जडेजा के 294 विकेट थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि चेपॉक के मैदान पर जडेजा ये कीर्तिमान हासिल कर लेंगे, लेकिन ये हो ना सका। वह दोनों पारियों को मिलाकर कुल 5 विकेट ही ले सकें। अब जडेजा के नाम फिलहाल टेस्ट में 299 विकेट हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।

टेस्ट में जडेजा का बॉलिंग रिकॉर्ड

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने से एक विकेट दूर हैं। बता दें कि 35 वर्षीय जडेजा के नाम फिलहाल टेस्ट में 299 विकेट हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं 2012 में भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले रवीन्द्र जडेजा ने अब तक 73 मैच खेले हैं। बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 3122 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से भी किया कमाल

आपको बता दें कि रवीन्द्र जडेजा ने पहली पारी में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया था और भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला था। जडेजा ने शाकिब अल हसन और लिटन दास के अहम विकेट चटकाने से पहले बल्ले से 86 रनों की शानदार पारी खेली थी। रवींद्र जडेजा ने इस दौरान शतकवीर रविचंद्रन अश्विन (113) के साथ सातवें विकेट के लिए 199 रन जोड़े। रवींद्र जडेजा अपने शतक की तरफ मजबूती से बढ़ रहे थे, लेकिन वह तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हो गए।

 

READ MORE HERE :

R Ashwin ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाकर क्यों किया जडेजा का धन्यवाद? बयान हो रहा वायरल

चेन्नई में भारत की जीत के बाद Rishabh Pant ने बताया अपनी शानदार बल्लेबाजी का सीक्रेट

IND vs BAN 1st Test Match Highlights: बल्लेबाजी के बाद अश्विन-जडेजा ने गेंद से बांग्लादेश को घुमाया, टीम इंडिया ने 280 रन से जीता पहला टेस्ट!

ICC के सबसे यंग चेयरमैन Jay Shah का जन्मदिन आज, जानिए उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी सारी बातें!

#ravindra jadeja #Ind Vs Ban #India vs Bangladesh #IND vs BAN Test
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe