भारतीय स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने आज (26 अगस्त) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की है। आपको बता दें कि रिंकू सिंह के साथ प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद थे। दोनों ने सीएम योगी से मुलाकात की और पुष्प भेंट की।
UP T20 League में कप्तानी कर रहे हैं रिंकू
आपको बता दें कि वर्तमान में रिंकू लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी कर रहे हैं। यूपी टी20 लीग के बीच रिंकू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी। जिसके बाद से उनके फोटोज को खूब शेयर किया जा रहा है।
इस मुलाकात के दौरान रिंकू सिंह बल्ले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऑटोग्रॉफ लेते हुए नजर आए। रिंकू सिंह ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर बेहद गर्व महसूस हुआ। इस अवसर के लिए आभारी हूं।
काशी रुद्रास के खिलाफ रिंकू ने दिलाई थी जीत
बताते चले कि रिंकू सिंह की टीम मेरठ मेवरिक्स ने काशी रुद्रास को यूपी T20 लीग 2024 के पहले मैच में 7 विकेट से हराया था। इस मैच में मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह 7 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें एक विनिंग सिक्स शामिल था। उन्होंने 350 के स्ट्राइक रेट्स से बल्लेबाजी की थी।
READ MORE HERE:
WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, देखिए सभी टीमों का हाल!
रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर नहीं चाहते Hardik Pandya रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान ?
Manu Bhaker ने बताया अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम! सचिन, धोनी कोहली और रोहित के फैंस का जीता दिल