'प्राइवेट पार्ट पर मारो', Yuzvendra Chahal ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर दी तीखी प्रतिक्रिया!

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोलकाता में हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस पर बुधवार (21 अगस्त) को तीखी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन…

New Update
Indian cricketer Yuzvendra Chahal gave a sharp reaction on the Kolkata rape murder case

Indian cricketer Yuzvendra Chahal gave a sharp reaction on the Kolkata rape murder case

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आपको बता दें कि कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। भारत के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बाद अब स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मगर कुछ देर बाद ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाली गई पोस्ट को हटा दिया।

चहल ने रेपिस्टों को लेकर क्या कहा?

चहल ने बुधवार (21 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट में कहा कि बलात्कारियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने लिखा, “फंदे पर लटकाएं जब तक मौत न हो जाए? नहीं… 90 डिग्री पर उसके पैर तोड़ दो. गर्दन की हड्डी तोड़ दो। प्राइवेट पार्ट पर मारो। रेपिस्ट को भयानक से भयानक सजा दो और फिर फांसी दो।” 
                           
खैर चहल ने स्टोरी को चाहे डिलीट कर दिया हो, लेकिन लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है।

इन क्रिकेटरों ने भी दी प्रतिक्रिया

बता दें कि चहल से पहले सौरव गांगुली, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह उन भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो इस रेप-मर्डर केस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, “महिलाओं को अपना रास्ता बदलने के लिए मत कहो, बल्कि खुद रास्ता बदलो। हर महिला बेहतर की हकदार है।” वहीं, इससे पहले सौरव गांगुली ने घटना की तीखी निंदा की और उन्होंने कहा था कि वह भी एक बेटी का पिता हैं और उन्हें भी यह सुनकर डर लगता है।

 

READ MORE HERE:

अब आईसीसी के नए चेयरमैन होंगे Jay Shah ! सामने आई ये बड़ी अपडेट

डिप्रेशन का शिकार हुए वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर Robin Uthappa, खुद बताई अपनी कहानी

बांग्लादेश सरकार के बाद अब Bangladesh Cricket में भी हुआ तख्तापलट! इस पूर्व खिलाड़ी को मिली गद्दी

बांग्लादेश-पाकिस्तान टेस्ट मैच के Ticket के दाम देख कर आपके भी उड़ जाएंगे होश!

Latest Stories