आपको बता दें कि कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। भारत के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बाद अब स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मगर कुछ देर बाद ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाली गई पोस्ट को हटा दिया।
चहल ने रेपिस्टों को लेकर क्या कहा?
चहल ने बुधवार (21 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट में कहा कि बलात्कारियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने लिखा, “फंदे पर लटकाएं जब तक मौत न हो जाए? नहीं… 90 डिग्री पर उसके पैर तोड़ दो. गर्दन की हड्डी तोड़ दो। प्राइवेट पार्ट पर मारो। रेपिस्ट को भयानक से भयानक सजा दो और फिर फांसी दो।”
खैर चहल ने स्टोरी को चाहे डिलीट कर दिया हो, लेकिन लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है।
इन क्रिकेटरों ने भी दी प्रतिक्रिया
बता दें कि चहल से पहले सौरव गांगुली, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह उन भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो इस रेप-मर्डर केस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, “महिलाओं को अपना रास्ता बदलने के लिए मत कहो, बल्कि खुद रास्ता बदलो। हर महिला बेहतर की हकदार है।” वहीं, इससे पहले सौरव गांगुली ने घटना की तीखी निंदा की और उन्होंने कहा था कि वह भी एक बेटी का पिता हैं और उन्हें भी यह सुनकर डर लगता है।