4 Indian Cricketers to Debut India Squad for ICC Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान, दो ही ऐसी टीम हैं जिन्होंने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है। मगर सूत्रों की मानें तो कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया में जगह लगभग पक्की लग रही है और कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की भी अटकलें हैं।
4 Indian Cricketers to Debut India Squad for ICC Champions Trophy 2025
विराट कोहली और रोहित शर्मा ऐसे 2 खिलाड़ी हैं जो अब तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे आम भी हैं जो भारत के लिए पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में जो इस बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू कर सकते हैं।
1. यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने 2023 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद टेस्ट क्रिकेट और टी20 मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें वनडे डेब्यू का मौका अब तक नहीं मिल सका है। हालिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए टॉप-स्कोरर रहने के लिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्होंने अब तक टेस्ट मैचों में 53 के औसत से रन बनाए हैं, वहीं टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 164 का है।
2. शुभमन गिल
शुभमन गिल ने साल 2019 में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था, जिसके बाद वो खासतौर पर वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड-क्लास प्लेयर बनकर उभरे हैं। उन्होंने अब तक 50-ओवर फॉर्मेट में 47 मैच खेलकर 2,328 रन बना लिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी और इस प्रारूप में गिल का औसत 58.2 का है। इसलिए उन्हें डेब्यू का मौका मिला तो वो विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बरपा सकते हैं।
3. नितीश कुमार रेड्डी
नितीश कुमार रेड्डी को अभी डेब्यू करे कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन उन्होंने खासतौर पर बल्लेबाजी में अपनी परिपक्वता दिखाते हुए विश्व भर में अपनी छाप छोड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने एक शतक समेत 298 रन बनाए। वहीं टी20 मैचों में 180 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते दिखे हैं। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में स्थान मिल सकता है।
4. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का खेलने का अंदाज उन्हें बेहद खास प्लेयर साबित करता है, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पहले विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि उनके आंकड़े वनडे मैचों में बहुत बेकार हैं, फिर भी उनकी टीम इंडिया में जगह लगभग पक्की लग रही है। पंत ने 2017 में ही अपना टी20 डेब्यू कर लिया था और उसी साल आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी। मगर अब 2025 में आकर उन्हें पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिल सकता है।
Read More Here:
दुनिया के इन देशों में होती है IPL जैसी लीग, जानें क्यों नहीं खेलते भारतीय क्रिकेटर