Indian Cricketers Who Failed on Ranji Trophy Return Including Virat Kohli Rohit Sharma Rishabh Pant: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन अब धीरे-धीरे अपने नॉकआउट चरण के करीब आ रहा है. रणजी ट्रॉफी में दूसरे चरण के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू हुए थे, उसके बाद टीम इंडिया के कई नामी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। विराट कोहली रेलवे के खिलाफ पहली पारी में मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनके अलावा भी कई टॉप प्लेयर डोमेस्टिक रिटर्न पर सफल साबित नहीं हुए हैं।
Indian Cricketers Who Failed on Ranji Trophy Return Including Virat Kohli Rohit Sharma Rishabh Pant
सबसे पहले विराट कोहली की बात करें तो उनकी बैटिंग दिल्ली बनाम रेलवे मैच में दूसरे दिन आई। वो अभी 6 रन ही बना पाए थे तभी रेलवे के घातक तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। ये पिछले करीब 12 साल में विराट का पहला रणजी मैच था और उन्हें बैटिंग करते देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी, लेकिन विराट की 6 रन की पारी ने सभी फैंस को निराश किया है।
रोहित शर्मा समेत अन्य बड़े भारतीय क्रिकेटर फेल
रोहित शर्मा ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच में मुंबई टीम में वापसी की थी। रोहित पिछले एक साल से अच्छी फॉर्म पाने के लिए जूझते रहे हैं। वो रणजी ट्रॉफी में अपने वापसी मैच में सिर्फ 3 और 28 रन की पारी खेल पाए। यशस्वी जायसवाल भी उसी मुंबई बनाम जम्मू कश्मीर मैच में रोहित शर्मा के साथी प्लेयर के रूप में खेले। जायसवाल दो पारियों में क्रमशः 4 और 26 रन बनाकर चलते बने।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की विफलता के बाद उम्मीद थी कि ऋषभ पंत डोमेस्टिक क्रिकेट के माध्यम से अपनी खोई कोई लय वापस प्राप्त कर सकेंगे। जब उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए वापसी की तो 2 पारियों में उनके बैट से क्रमशः एक और 17 रन ही निकल पाए।
Read More Here:
चौथे टी20 मैच के लिए फिट हैं Rinku Singh, क्या प्लेइंग 11 मिलेगी जगह?
Champions Trophy से पहले वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मेन खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर
इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी