भारतीय फैंस को मिली खुशखबरी, फ्री में देख सकेंगे World Cup और Asia Cup

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है कि वो विश्व कप (World Cup) और एशिया कप (Asia Cup) का आनंद अपने मोबाइल पर मुफ्त में उठा सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नही देना होगा।

Image Credit ICC

Image Credit ICC

New Update

इस साल क्रिकेट (Cricket) का शेड्यूल बहुत बिजी है। इस केलेंडर साल में कई क्रिकेट के बड़े आयोजन होने हैं। इनमें से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, IPL 2023 जैसे आयोजन सम्पन्न हो चुके हैं। वहीं एक और बड़ा इवेंट WTC Final इस समय जारी है। जबकि क्रिकेट में कई महत्वपूर्ण इवेंट वर्ल्ड कप, एशिया कप और एशेज का होना अभी बाकी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है कि वो विश्व कप (World Cup) और एशिया कप (Asia Cup) का आनंद अपने मोबाइल पर मुफ्त में उठा सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नही देना होगा। 

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया कि 2 बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग सभी मोबाइल यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगी। इस ऐलान के बाद अब आपको टूर्नामेंट के मैच देखने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ेंः WTC Final के बीच Prasidh Krishna ने की शादी, IPL फ्रेंचाईजी ने दी जानकारी

Disney+ Hotstar ने की इसकी घोषणा 

k

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के हेड साजिथ शिवनंदन ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि "डिज्नी प्लस हॉटस्टार भारत में तेजी से बढ़ रहा है। ओटीटी इंडस्ट्री में हम सबसे आगे रहे हैं और दर्शकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए हम कई अपडेट्स लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में एशिया कप 2023 और आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को ज्यादा यूजर्स तक पहुंचा कर व्यूर्स के लिए इको-सिस्टम को डेवलप करने में मदद मिलेगी।" 

ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma का फ्लॉप शो जारी, सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी खोटी

साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि कि ये सुविधा सिर्फ मोबाइल पर ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि "हालांकि ये सुविधा केवल मोबाइल पर ही उपलब्ध होगी, लेकिन अगर आप इन मैच का लुफ्त अपने कम्प्युटर या लैपटॉप पर उठाना चाहते हैं, तो ये सुविधा मुफ्त नहीं होगी। इस स्थिति में आपको इसके लिए पैसे देने होंगे।"

ये भी पढ़ेंः R Ashwin को न खिलाने पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा 'नंबर 1 गेंदबाज को कैसे ड्रॉप कर सकते हैं'

जियो ने भी किया था IPL 2023 का फ्री प्रसारण 

 f

इससे पहले इस साल आईपीएल 2023 का प्रसारण भी मोबाइल यूजर्स को फ्री में देखने को मिला था। इसका टेलीकास्ट करने वाली कंपनी जियो ने अपने ऐप  जियो सिनेमा पर इसका प्रसारण मुफ्त मैं किया था। जियो ने न सिर्फ अपने नेटवर्क को यूज करने वाले लोगों के लिए बल्कि सभी लोगों के लिए ये टेलीकास्ट फ्री किया था। इस कारण करोड़ों लोगों तक ये प्रसारण पहुंच सका। 

#cricket #Asia Cup #IPL 2023 #wtc final #world cup #Disney+ Hotstar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe