Table of Contents
क्रिकेट जगत में आज के समय में प्यार मोहब्बत होना बहुत आम हो गया है और आपने भी अक्सर क्रिकेट खिलाड़ियों और फिल्म जगत की अदाकाराओं के कई किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी की लव स्टोरी बताने जा रहे हैं जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के साथ ही पहली गेंद से पाकिस्तान जैसी टीम की हवा खराब कर दी थी। इस गेंदबाज ने अपने प्राइम फेज में जब भी गेंदबाजी की तब अपनी स्वींग से बल्लेबाजों के कदमों को एक जगह पर गड़ा कर रखा। Bhuveneshver Kumar का डेब्यू मैच शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी हो जो जिसे याद न हों, लेकिन भूवी और उनके किरायेदार की बेटी की प्रेम कहानी का किस्सा शायद ही आपको पता हो।
Bhuvneshwar ने पहली ही गेंद से जमाई थी बादशाहत

पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच और सामने मोहम्मद हफीज, भुवनेश्वर कुमार की पहली अंदर आती गेंद हफीज के समझ से परे थी और वही से इस स्विंग स्टार के करियर की शुरुआत हुई। उस दिन पाकिस्तान भले ही वह मैच जीत गया हो, लेकिन सही मायनों में भारत को वहाँ से एक ऐसा नाम मिला जिसने आगे चलकर गेंदबाजों को यह भरोसा दिया की कम स्पीड के साथ अगर उंगलियों का जादू मिला दिया जाए तो गेंदबाज और भी ज्यादा घातक बन सकता है।
13 साल की उम्र में किरायेदार की बेटी से हुआ प्यार

Bhuvneshwar Kumar सर्फ 13 साल के थे, जब नुपुर के पिता का ट्रांसफर देहरादून से मेरठ में हुआ और वह घर की खोज करते हुए, भूवी के घर जा पहुंचे और संजोग से उनके यहां जगह भी थी तो नुपुर का परिवार Bhuvneshwar के घर में किराए पर रहने लगा। नुपुर बताती है की उनकी लव स्टोरी की शुरुआत जब हुई तब भुवनेश्वर सिर्फ 13 साल के थे और नुपुर 11 साल की, उसके कुछ समय बाद नुपुर की फैमिली ने Bhuvneshwar के घर से थोड़ी ही दूरी पर अपना घर बना लिया और वह वहां सेटल हो गए। भूवी और नुपुर का रोज मिलना होने लगा और एक दूसरे के दोस्तों के बीच में उठना बैठना भी होने लगा, ऐसे ही दोनो की लव स्टोरी ने अपना पहला गियर लगाया था।
2017 के बाद बदल गई दोनो की जिंदगी

23 नवंबर 2017 को Bhuvneshwar Kumar और Nupur Nagar दोनों शादी के बंधन में बंध गए और परिवार की मौजूदगी में दोनों ने मेरठ में ही सात फेरें लिए। शादी में उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों ने भी शिरकत की थी। 2021 में नूपुर ने बेबी गर्ल को जन्म दिया।
भुवनेश्वर कुमार का शानदार करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के एक शानदार स्विंग गेंदबाज़ Bhuvneshwar Kumar ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 21 मैचों में 63 विकेट, वनडे में 121 मैचों में 141 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 87 मैचों में 90 विकेट अपने नाम किए हैं। भुवी अपनी सटीक लाइन-लेंथ और नई गेंद से स्विंग कराने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। IPL में भी Bhuvneshwar का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जहाँ उन्होंने 160 से अधिक मैचों में 170 से ज्यादा विकेट झटके हैं और 2016 व 2017 में पर्पल कैप अपने नाम की। चोटों से उबरते हुए उन्होंने कई बार भारतीय टीम में दमदार वापसी की और अपने अनुशासन और निरंतरता से तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ बने। IPL 2025 में भुवनेश्वर कुमार RCB के खेमे का अहम हिस्सा है।
READ MORE
बॉलिंग करते हुए चोटिल हुए मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या, सामने आई बड़ी इंजरी अपडेट? पढ़ें रिपोर्ट
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।