Indian National Arrested For Cricket Match Fixing in Sri Lanka: क्रिकेट में मैच फिक्सिंग मामले में श्रीलंका के एक कोर्ट ने भारतीय नागरिक को चार साल जेल की सजा सुनाई है। यह फैसला मंगलवार को मताले शहर में स्थित हाई कोर्ट ने सुनाया है। इस भारतीय नागरिक का नाम योगी पटेल है, जिसके खिलाफ श्रीलंकाई क्रिकेटर उपुल थरंगा ने शिकायत दर्ज कारवाई थी। थरंगा जो अभी श्रीलंका की महिला और पुरुष टीमों के भी मुख्य चयनकर्ता हैं।
Cricket Match Fixing: भारतीय नागरिक को 4 साल जेल
आपको बता दें कि योगी पटेल की अनुपस्थिति में सुनवाई आगे बढ़ी क्योंकि कोर्ट द्वारा देश से बाहर जाने पर पाबंदी लगाने पर भी पटेल देश छोड़कर भाग गया था। उसे पिछले साल मार्च में गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं मई में उसे बेल पर छोड़ दिया गया था, लेकिन बेल के लिए कुछ सख्त नियम बनाए गए थे।
योगी पटेल के वकीलों ने उसके देश छोड़कर भागने का कारण बताते हुए कहा कि जान से मारने की धमकियों के कारण वह देश छोड़कर चला गया है। इससे पहले जज ने विश्वभर में कहीं भी पटेल को पाए जाने पर गिरफ्तार किए जाने का वारंट जारी किया था।
Cricket Match Fixing: क्या कहता है कानून?
साल 2019 में श्रीलंका के खेल संबंधित कानूनों में बदलाव किया था। नए एक्ट के तहत मैच फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है और 47 करोड़ भारतीय रुपये तक का जुर्माना ठोका जा सकता है।श्रीलंकाई मीडिया अनुसार योगी पटेल पर 85 मिलियन श्रीलंकाई रुपयों का जुर्माना भी अगाया गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने पटेल को उपुल थरंगा को बदनाम करने की साजिश करने के लिए 2 मिलियन श्रीलंकाई रुपये देने का आदेश दिया है।
Cricket Match Fixing: योगी पटेल पर क्या हैं आरोप?
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर उपुल थरंगा ने योगी पटेल पर आरोप लगाए थे कि उसने 2024 लीजेंड्स लीग के दौरान उससे मैच फिक्सिंग करने के लिए संपर्क साधा था। वह टूर्नामेंट श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया था। इसकी शिकायत थरंगा ने उच्च अधिकारियों से कर दी थी।
Read More Here: