Table of Contents
इस वक़्त भारतीय प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खेला जा रहा हैं। इस लीग में दुनिया भर से खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए आते है और अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस भी करते हैं। इस लीग ने काफी खिलाड़ियों का करियर बनाया है और इसी वजह से इस लीग को काफी ज्यादा माना जाता हैं।
हालाँकि कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रहने के वजह से इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में जाकर हिस्सा ले रहे हैं। आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने पक्सितन जाकर PSL में खेलना का फैसला किया और वें एक टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं।
PSL में खेल रहा ये भारतीय मूल का बेटा
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस साल दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक और 2 बार के विश्वकप विजेता डेविड वार्नर इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का हिस्सा हैं। वें इस लीग में न सिर्फ खेल रहे है बल्कि वें कराची किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं।
आईपीएल की नीलामी में इस बार उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला तो उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला लिया था। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी का भारत से अलग ही रिश्ता है और इसी वजह से उन्हें भारत का का भी बेटा माना जाता हैं।
कराची किंग्स में बड़ी जिम्मेदारी
पाकिस्तान सुपर लीग में डेविड वार्नर को कराची किंग्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया था। वें प्लेटिनम केटेगरी में थे जिस वजह से उनकी सैलरी 2.6 करोड़ हैं। वही पिछले सीजन आईपीएल में उनकी सैलरी 6.25 करोड़ रूपए थी। उन्होंने इस सीजन शान मसूद को कप्तान के तौर पर रिप्लेस किया था।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन
आईपीएल में डेविड वार्नर का प्रदर्शन कमाल का रहा हैं। उन्होंने 2009 में आईपीएल का डेब्यू किया था जहाँ उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने अब तक 184 आईपीएल मुकाबलों में कुल 6565 रन बनाए हैं। उन्होंने लीग में तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम की है। बतौर कप्तान भी वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन किया है और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को उनका पहला आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।