आगामी वेस्टइंडीज दौरे (WI Tour) के लिए टीम इंडिया (Team India) के टी20 स्क्वाड (Indian Squad) की घोषणा कर दी गई है। इस स्क्वाड की घोषणा करते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने इनमें शामिल खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी है। इस स्क्वाड में जहां 2 खिलाड़ियों को पहली बार टी20 के लिए टीम में लिया गया है।
तो वहीं दूसरी ओर टीम से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सहित अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। ये नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के नेतृत्व में चुनी गई पहली टीम है।
ये भी पढ़ेंः Rishabh Pant के बाद एक और दिग्गज बाल-बाल बचा, गंभीर Car Accident का हुआ शिकार
टी20 के लिए टीम की घोषणा
ऑलराउंडर हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) इस दौरे पर टी20 में टीम के कप्तान होंगे। हाल ही में बुरी तरह फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को टीम में न सिर्फ बरकरार रखा गया है, बल्कि उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है। टीम में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को पहली बार टी20 टीम में जगह दी गई है। तिलक वर्मा के लिए टीम इंडिया के दरवाजे पहली बार खुले हैं।
ये भी पढ़ेंः Ajit Agarkar बने India के Chief Selector, लेंगे Chetan Sharma की जगह
अगर स्क्वॉड की बात करें तो इसमें संजू सैमसन, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, आवेश खान और रवि विश्नोई की फिर एक बार टीम में वापसी हुई है। तो वहीं रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथ निराशा लगी है। टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, मोहम्म्द शमी सहित ज़्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2024 में दिखेगा Pakistan का ये खिलाड़ी!, इस तरह मिल सकती है एंट्री
टी20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड -
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांडया (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ेंः Wimbledon 2023 ये हैं खिताब के दावेदार, Djokovic के अलावा इनका दावा भी मजबूत
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल -
पहला टेस्ट मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा टेस्ट मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा