Indian Team Schedule For Home Series Against WI And SA: क्रिकेट जगत में इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की चर्चा तेज है। टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 22 मार्च, शनिवार से हुई। वहीं इसी बीच टीम इंडिया के शेड्यूल का एलान हुआ, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली घरेलू सीरीज शामिल है।

बीसीसीआई की बैठक में हुआ एलान (Indian Team)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को बीसीसीआई के शीर्ष परिषद की कोलकाता में मीटिंग हुई। इस मीटिंग में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जानी वाली घरेलू सीरीज के शेड्यूल पर बीसीसीआई ने मोहर लगाई।

पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी टेस्ट सीरीज (Indian Team)

बता दें कि पहले भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।

पहली बार गुवाहटी में होगा टेस्ट (Indian Team)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मल्टीफॉर्मेट सीरीज की शुरुआत होगी। पहले दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला दिल्ली में होगा। फिर सीरीज का दूसरा टेस्ट गुवाहटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। गुवाहटी टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज

टेस्ट के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। 50 ओवर फॉर्मेट का पहला मैच 30 नवंबर को होगा। इसके बाद दूसरा वनडे 03 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा 06 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होगा।

वनडे के बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 09 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज के अगले चार मैच 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को क्रमश: धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में होंगे।

Read more:

IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से क्यों बाहर हुए इरफान पठान? सामने आई बड़ी वजह, विवाद से है कनेक्शन