Indian Womens team ने एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह, बंगलदेश को दी मात

Indian Womens team: भारतीय महिला टीम ने एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में जगह पक्की करली है, श्रीलंका या पाकिस्तान से होगा सामना(Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
india

Indian womens team qualified for the final of asia cup

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने अपना बर्चस्व बना कर रखा है जहां उन्हें हरा पाना काफी कठीन लग रहा हैं और बाकी टीम उनके सामने कमजोर नज़र आ रही हैं।

भारतीय महिला टीम ने अपने इस दबदबे को कायम रखते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है है और अभी तक वो इस टूर्नामेंट में अपराजित रही है और एक और महिला एशिया कप के खिताब की ओर अग्रसर हो रही है और अपने बर्चस्व को कायम रख रही है। 

Indian Womens team ने सेमीफाइनल में बांगलादेश को दी मात: 

भारतीय महिला टीम का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश से हुआ था जहां भारतीय टीम ने काफी आसानी से बांग्लादेश को 10 विकेट की हार थमा दी है और इस जीत के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। 

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन उनका फैसला गलत साबित हुआ और अपने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर वो मात्र 80 रन ही बना पाई थी। भारतीय महिला टीम ने काफी आसानी से बिना कोई विकेट गवाए मात्र 11 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। ररेणुका सिंह को उनके शनादार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था। 

फाइनल में पाकिस्तान से हो सकती है भिड़ंत

भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है जहां फाइनल में उनका सामना श्रीलंका या पाकिस्तान स्व हो सकता हैं। दोनों ही टीमो के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले खेला जाएगा जहां इन दोनों ही टीम में से जो उस मुकाबलो को जीत लेगा उसे फाइनल में भारत के साथ ट्रॉफी के लिए हॉट्ज आजमाने का मौका मिलेगा। 

 





READ MORE HERE:

भारत के कोच पद के लिए Ashish Nehra ने किया बड़ा खुलासा, गंभीर को लेकर दिया ये कमाल का बयान!

कप्तानी की लड़ाई को पीछे छोड़ Hardik Pandya और Suryakumar Yadav ने एक-दूसरे को गले लगाकर भरोसा जताया!

Champions Trophy 2025: क्या पीसीबी के इस फैसले से और भी गहरा होगा भारत-पाकिस्तान विवाद?

श्रीलंका जाते ही नए हेड कोच Gautam Gambhir ने बहाया खूब पसीना! देखें वीडियो

 

#team india
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe