Sangram Singh EXCLUSIVE Interview: पहलवान ने किए कई बड़े खुलासे

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन संग्राम सिंह MMA से जुड़ने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बनने के लिए तैयार हैं। इसी को लेकर ‘स्पोर्ट्स यारी’ के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने…

author-image
By Deepak Kumar
Cricket

स्पोर्ट्स यारी ने भारतीय पहलवान संग्राम सिंह से की खास बातचीत

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन संग्राम सिंह मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) से जुड़ने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बनने के लिए तैयार हैं। इसी को लेकर ‘स्पोर्ट्स यारी’ के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए बहुत सारी चीजें बताई है। 





आपको बता दें कि संग्राम सिंह एक प्रसिद्ध भारतीय पहलवान और अभिनेता हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। उनके द्वारा किए गए प्रयास और उपलब्धियां युवा पहलवानों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। संग्राम सिंह ने अपने शानदार करियर के बारे में ‘स्पोर्ट्स यारी’ से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कई किस्से भी साझा किए। तो आइए स्पोर्ट्स यारी के डायरेक्टर सुशांत मेहता, नितिन भारद्वाज और प्रियांशु नवानी के द्वारा ली गई इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।



Cricket



संग्राम सिंह ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय कुश्ती से की थी और उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वे विशेष रूप से "मास्टर जी" के नाम से भी जाने जाते हैं। संग्राम सिंह ने WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) जैसे बड़े मंच पर भी अपनी कुश्ती का जलवा दिखाया है।



Cricket

पहलवानी के अलावा, संग्राम सिंह ने बॉलीवुड और टेलीविजन पर भी काम किया है। वे कई रियलिटी शो और ड्रामा सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। उनकी दमदार उपस्थिति और अभिनय क्षमता ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है।



Cricket

संग्राम सिंह के जीवन और करियर का उद्देश्य भारत में कुश्ती को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है और उन्होंने इस दिशा में काफी योगदान भी दिया है। उनके द्वारा किए गए प्रयास और उपलब्धियां युवा पहलवानों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

Cricket

 

READ MORE HERE :

VIDEO: केवल 1 सेंटीमीटर बना Neeraj Chopra की हार का कारण, डायमंड लीग फाइनल में बदकिस्मती ने पूरे देश को रुलाया?

Neeraj Chopra की 1 सेंटीमीटर वाली हार को नहीं पचा पा रहे भारतीय फैंस, इंटरनेट पर इस तरह निकाली भड़ास: सोशल मीडिया रिएक्शन वायरल

ENG vs AUS: ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा निर्णयक मुकाबला आज, कब, कहाँ और कैसे देखें ये रोमांचक मैच?

आईपीएल में बाकी टीमों की खैर नहीं? Duleep Trophy में चमके मुम्बई इंडियंस के ये युवा सितारे!

#sports yaari #Sushant Mehta #Sports Yaari Exclusive
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe