आयरलैंड की महिला टीम भारत के दौरे पर आई है जहाँ उन्हें 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने 116 रनों से आयरलैंड को हराकर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया हैं। भारतीय टीम के पास 3 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त आ गई हैं।
दूसरे वनडे मुकाबले में भी अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए आयरलैंड को काफी आसानी से 116 रनों से हरा दिया हैं। भारतीय महिला टीम की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने अहम योगदान निभाते हुए इस मुकाबले को अपने नाम किया हैं।
कैसा रहा मुकाबले का हाल
इस मैच के बारे में बात की भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में मात्र 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बना दिए थे। भारत के टॉप आर्डर ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया हैं।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने शानदार शरूआत दिलाई थी। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने तुरंत 2 विकेट गवा दिए थे।
हालाँकि इसके बाद हरलीन दियोल और जेमिमा रोड्रिगेज ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला था और 183 रनों की साझेदारी की थी। हरलीन ने इस मुकाबले में 89 रन बनाए है वहीँ जेमिमा रोड्रिगेज ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा हैं। उन्होंने इस मुकाबले में 91 गेंदों में 102 रन बनाए थे।
भारत ने 116 रनों से जीता मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम इ लिए शरूआत अच्छा नहीं हुआ जहाँ वें लगातार अंतराल पर विकेट गवा रहे थे। आयरलैंड की तरफ से कोल्टर रिली ने 80 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक नहीं पाया। इसके कारण वें अपने 50 ओवर में सिर्फ 254 रन बना पाए थे।
Read More Here:
Arshdeep Singh विजय हजारे में बरपा रहे हैं कहर, चटकाए 20 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा
418 दिनों बाद Mohammed Shami की भारतीय टीम में हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।