भारत और आयरलैंड के बीच 3 मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेली गई जिसमें भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को इन सीरीज में 3-0 से व्हाइट वॉश किया हैं। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को हराया है।
भारतीय महिला टीम ने न सिर्फ आयरलैंड को 304 रनो से हराया है बल्कि ये भारतीय महिला टीम की वनडे फ़ॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत भी है। इस से पहले भारत की सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ ही आई थी जब भारत ने 249 रनो की जीत अर्जित की थी।
कैसा रहा मुकाबले का हाल:
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने वनडे फ़ॉर्मेट में अपना सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बना दिए थे।
भारत की तरफ से इस पारी में युवा बल्लेबाज़ प्रतिका रावल ने कमाल की बल्लेबाजी की थी जिन्होंने मात्र 129 गेंदों में 154 रन बना दिए थे। इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 1 छक्का भी लगाया था। उनके अलावा समृति मंधाना ने 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 80 गेंदों में 135 रनो की पारी खेली थी।
आयरलैंड रही चेज़ में विफल:
इस बड़े से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड के लिए ये लक्ष्य कभी भी आसान नहीं रहा जहां भारतीय गेंदबाज़ों ने शरूआत से ही दबाव बनाकर रखा था। आयरलैंड की टीम मात्र 31 ओवर में 131 रन बनाकर ही निपट गई है। भारतीय टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए थे वही तनुजा कंवर ने 2 विकेट चटकाए थे।
READ MORE HERE :
अब Ranji Trophy में खेलते नजर आएंगे Rohit Sharma? भारतीय कप्तान ने जताई ये इच्छा!
South Africa Squad: आगामी Champions Trophy के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान