भारतीय महिला टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही हैं। इस वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए रिकॉर्ड स्थापित किया हैं। भारतीय महिला टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया हैं।
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में राजकोट के मैदान में टीम इंडिया ने कमाल की बल्लेबाज़ी की है और अपने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बना दिए हैं। इस बड़े स्कोर के पीछे स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल और ऋचा घोष का बड़ा योगदान था।
टीम इंडिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर
भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए एक विशाल स्कोर किया हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने एक तगड़ी शरूआत दिलाई थी। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी हुई थी।
इस मुकाबले मी भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली है जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्कें लगाए थे। उन्होंने भारत की तरफ से महिला वनडे में सबसे तेज़ शतक भी जड़ा हैं। वहीं उनकी जोड़ीदार प्रतीका रावल ने 129 गेंदों में 20 चौके और 1 छक्कें की मदद से 154 रनों की पारी खेली हैं।
इन दोनों ही बल्लेबाजो के अलावा बाकी बल्लेबाज़ ने छोटा कैम्यो खेलना का प्रयास किया लेकिन प्रमोशन मिलने के बाद ऋचा घोष ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 42 गेंदों में 59 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने इस पारी के दौरान 10 चौके और 1 छक्का लगाया था।
इस पारी में रचा इतिहास
भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में इतिहास रचा है क्योंकि ये उनके लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर हैं। भारतीय पुरुष और महिला टीम को मिलाकार भी टीम इंडिया के लिए वनडे के फॉर्मेट में ये सबसे बड़ा स्कोर हैं जहाँ पहली पारी भारतीय महिला टीम ने 400 का आकड़ा पार किया था।