International Cricket 148 Years Completed: इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को आज यानी 15 मार्च, 2025 को 148 साल पूरे हो गए। 1877 में आज ही के दिन पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था। पहला इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 15 मार्च, 1877 में खेला गया था। तो आइए जानते हैं कि यह मुकाबला किस फॉर्मेट में खेला गया था।

किस फॉर्मेट में खेला गया था पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच? (International Cricket)

तो आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला मुकाबला टेस्ट फॉर्मेट में खेला गया था। क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले टेस्ट खेला गया था। इसके बाद वनडे और टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1877 में 15 से 19 मार्च के बीच हुआ था। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीत अपने खाते में डाली थी।

इंग्लैंड ने किया था ऑस्ट्रेलिया का दौरा (International Cricket)

क्रिकेट इतिहास की पहली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। पहला टेस्ट मेलबर्न में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजयी रही थी।

फिर सीरीज का दूसरा टेस्ट 31 मार्च से 04 अप्रैल के बीच हुआ था। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत अपने नाम की थी। दूसरा टेस्ट भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही खेला गया था।

दोनों टीमों के कप्तान

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की पहली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेव ग्रेगरी थे। वहीं इंग्लैंड की कमान जेम्स लिलीव्हाइट ने संभाली थी। बताते चलें कि डेव ग्रेगरी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में तीन टेस्ट खेले। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के जेम्स लिलीव्हाइट ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में सिर्फ 2 ही टेस्ट खेले। डेव ने अपने तीन टेस्ट मैचों के अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 60 रन बनाए थे। वहीं दूसरी तरफ लिलीव्हाइट ने अपने 2 टेस्ट के अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 16 रन स्कोर किए थे।

Read more:

रोहित कप्तान, बुमराह उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज के लिए कैसा होगा भारतीय टीम का स्क्वाड?