International Cricket Ball Price in India Rupees: क्रिकेट का खेल धीरे-धीरे अधिक लोकप्रिय बनता जा रहा है। बैट और बल्ले का यह खेल अब पश्चिमी देशों पर भी अपनी छाप छोड़ रहा है और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका में होना इसके प्रति पहला कदम रहा। इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में बहुत उच्च दर्जे के बैट और बॉल का इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट्स में इस्तेमाल होने वाली गेंद और इंटरनेशनल मैचों में जिस गेंद से क्रिकेट खेला जाता है, दोनों में फर्क होता है।

International Cricket Ball Price in India Rupees

अक्सर आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिर किसी इंटरनेशनल मैच में किस कंपनी की गेंद का इस्तेमाल होता है, उसकी क्वालिटी कितनी शानदार होती है और उसे आम लोग खरीद सकते हैं या नहीं? तो आइए जानते हैं कि इंटरनेशनल मैचों में इस्तेमाल होने वाली लेदर गेंद के बारे में जानते हैं और उसकी कीमत कितनी होती है?

-टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो लंबे फॉर्मेट में अधिकांश देश लाल कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल करते हैं। भारत में एसजी कंपनी की गेंद का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि इंग्लैंड में ड्यूक्स गेंद। टेस्ट मैच में इस्तेमाल होने वाली गेंद को ऐसे तैयार किया जाता है जिससे कम से कम 80 ओवर का खेल खेला जा सके। एक क्रिकेट इक्विपमेंट बेचने वाली वेबसाइट अनुसार इंटरनेशनल मैचों में इस्तेमाल की जाने वाली कूकाबुरा गेंद का प्राइस 17,000 रुपये तक जाता है।

-सीमित ओवरों के क्रिकेट में सफेद गेंद का इस्तेमाल होता है। कूकाबुरा व्हाइट टर्फ गेंद की कीमत खेलमार्ट पर 12,000 रुपये है। यह कीमत अलग-आग मार्ट पर अलग हो सकती है। पिछले कुछ साल में गुलाबी गेंद से टेस्ट खेला जाने लगा है। एसजी कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली गुलाबी गेंद का भारत में प्राइस 3,400 रुपये है।

Read More Here:

IND vs ENG: इंग्लैंड के इन 2 धाकड़ बल्लेबाजों से टीम इंडिया हो जाए सावधान, करते हैं ऐसी कुटाई कि बॉलर्स को नानी याद आ जाए

खतरे में है Hardik Pandya का ODI करियर, इस खिलाड़ी के आने से वनडे टीम से कट सकता है पत्ता

क्रिकेट का मैदान बना अखाड़ा, Tamim Iqbal हुए आपे से बाहर, इंग्लैंड के क्रिकेटर से जा भिड़े

इस साल कितनी टी20 सीरीज खेलेगी Team India? जानें इंग्लैंड के बाद कब किस टीम से होगी भिड़ंत