T20 International Masters League 2025 India Masters vs England Masters: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन के बल पर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसी बीच टीम इंडिया के तमाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान पर नजर आ रहे हैं, जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से लेकर बाएं हाथ के युवराज सिंह भी शामिल हैं। आज (25 फरवरी) भारतीय दिग्गज इंटरनेशनल मास्टर लीग (T20 International Masters League 2025 ) के जरिए एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे। तो आइए जानते हैं कि आप अपने पसंदीदा भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
बता दें कि International Masters League में इंडिया मास्टर्स की टीम आज दूसरा मुकाबला खेलेगी, जो इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड की यह भिड़ंत मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगी। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 4 रनों से जीत हासिल की थी। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत की टीम में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान और विनय कुमार जैसे कई दिग्गज खेलते हुए नजर आए थे। तो आइए जानते हैं कि आप इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ इंडिया मास्टर्स मुकाबला कब और कहां देख पाएंगे।
इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच International Masters League का मुकाबला कहां होगा?
इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच T20 International Masters League का मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब होगा मैच?
इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच International Masters League का मुकाबला 25 फरवरी, मंगलवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी।
मुकाबला कहां देखें लाइव?
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को भारत में टीवी पर Colors Cineplex के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Hotstar के जरिए होगी।
मुकाबले के लिए इंडिया मास्टर्स का स्क्वॉड
अंबाती रायडू (विकेटकीपर), सचिन तेंदुलकर (कप्तान), गुरकीरत सिंह मान, स्टुअर्ट बिन्नी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, शाहबाज नदीम, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, सुरेश रैना, नमन ओझा, राहुल शर्मा, पवन नेगी।
मुकाबले के लिए इंग्लैंड मास्टर्स का स्क्वॉड
इयोन मोर्गन (कप्तान), फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), केविन पीटरसन, डेरेन मैडी, इयान बेल, टिम एम्ब्रोस, दिमित्री मास्कारेनहास, टिम ब्रेसनन, मोंटी पनेसर, स्टुअर्ट मीकर, बॉयड रैंकिन, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, रयान जे साइडबॉटम, स्टीवन फिन।
Read more:
Champions Trophy 2025 पर आतंकी साया? Pakistan में विदेशी मेहमानों पर मंडराया अपहरण का संकट!