Inzamam-ul-Haq Angry On Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है। लेकिन, खुद मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंच गया है। मेजबान टीम ने ग्रुप स्टेज के शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिए हैं, जिसके बाद उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन सा दिख रहा है। पाकिस्तान ने दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ गंवाया। पाकिस्तान की इस हार को देखकर टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक मानिए गुस्से से आग बबूला हो गए। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दे डाला।
पाकिस्तानी दिग्गज ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर करके निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह टीम की परफॉर्मेंस के बारे में बोर्ड से बात करेंगे, भले ही ये सिलेक्शन कमेटी का मामला है।
पाकिस्तान पर गुस्साए इंजमाम
वीडियो की शुरुआत करते हुए इंजमाम उल हक ने कहा, "जो परफॉर्मेंस हैं, मैं बोर्ड से कहूंगा। हालांकि मुझे ये बात सिलेक्शन से कहनी चाहिए थी, लेकिन जो सिलेक्शन हुई है उसके बाद तो मुझे बोर्ड से कहने की जरूरत पड़ रही है कि आप प्लेयर्स की परफॉर्मेंस का रिव्यू दोबारा करें। देखिए इनको की यह क्या परफॉर्मेंस दे रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "ये पहला टूर्नामेंट नहीं है, जो ऐसी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। मैं सीरीज की बात नहीं कर रहा, मैं इवेंट की बात कर रहा हूं। एशिया कप हुआ, फिर वर्ल्ड कप हुआ, फिर टी20 वर्ल्ड कप हुआ और ये अब ये चैंपियंस ट्रॉफी हो गई। हम कहीं स्टैंड नहीं कर रहे हैं। शुरू में ही बाहर हो जाते हैं, थोड़ा सा प्रेशर पड़ता है तो बिल्कुल खत्म हो जाते हैं।"
इंजमाम ने आगे कहा, "ये टाइम के बारे में है कि हमें बैठकर कुछ सोचना पड़ेगा, कुछ देखना पड़ेगा कि हम किधर जा रहे हैं और खिलाड़ियों को जिम्मेदारी तो लेनी पड़ेगी। किसी को भी 20 या 22 रन के लिए नहीं रखा हुआ है। आप एक मैच में स्कोर कर दें और उसके बाद चार मैचों तक स्कोर ही ना करें और तेज गेंदबाजों में जिसका भी स्कोरकार्ड उठाकर देख लो 70 रन, 80 रन। हम तो रेगुलर तेज गेंदबाजों के साथ खेल रहे थे। उनकी टीम में पांड्या ऑलराउंडर था और दूसरा तेज गेंदबाज अपना सिर्फ तीसरा या चौथा मैच खेल रहा था। वो हमसे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे।"
Read more:
IND vs PAK: Axar Patel ने खोला Imam-ul-Haq के रनआउट का राज, एक गेंद पहले ही कर ली थी 'भविष्यवाणी'!
Watch: होली से पहले Indore की सड़कों पर मनाई गई दिवाली, IND vs PAK मैच में भारत की धमाकेदार जीत
IND vs PAK: एक ही तो दिल है... Virat Kohli के शतक पर गदगद हुए यह दिग्गज बल्लेबाज, जमकर की तारीफ
Watch: बिल्कुल फेल है... Pakistani फैंस का फूटा गुस्सा, IND vs PAK मैच में पाकिस्तान को रौंदता भारत