Inzamam-ul-Haq Appeals to Other Boards to Boycott IPL: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) ने भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है, तो बाकी क्रिकेट बोर्ड्स को भी अपने खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) में भेजने से रोक देना चाहिए।

Inzamam-ul-Haq Appeals to Other Boards to Boycott IPL

Inzamam-ul-Haq Appeals to Other Boards to Boycott IPL
Inzamam-ul-Haq Appeals to Other Boards to Boycott IPL

इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) के बयान पर बात करने से पहले आपको बताते चलें कि भारतीय महिला क्रिकेटरों जैसे स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), जेमिमा रोड्रिग्स (Jemima Rodrigues) और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को बिग बैश लीग (BBL), विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) और द हंड्रेड जैसी विदेशी लीग्स में खेलने का मौका मिला है। हालांकि, भारतीय पुरुष क्रिकेटरों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

बीसीसीआई ने अपने पुरुष क्रिकेटरों को विदेशी फ्रैंचाइज़ी लीग्स में खेलने पर रोक लगा रखी है। भारतीय क्रिकेटर केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ही विदेशी लीग्स में खेल सकते हैं। उदाहरण के लिए, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पिछले साल संन्यास की घोषणा के बाद SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स के लिए खेला था। इसी तरह युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और इरफान पठान (Irfan Pathan) जैसे खिलाड़ियों ने भी GT20 कनाडा और लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया, लेकिन यह उनके संन्यास के बाद ही संभव हुआ।

Inzamam-ul-Haq ने किया विरोध

गौरतलब है कि इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) ने एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को छोड़ दें, आप सिर्फ आईपीएल (IPL) को ही देख लें जहां दुनिया के तमाम बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। लेकिन भारतीय खिलाड़ी किसी अन्य लीग में नहीं खेलते। ऐसे में बाकी क्रिकेट बोर्ड्स को भी अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजने से मना कर देना चाहिए। अगर आप अपने खिलाड़ियों को किसी भी लीग में खेलने के लिए रिलीज़ नहीं करते हैं, तो क्या बाकी बोर्ड्स को भी ऐसा ही कदम नहीं उठाना चाहिए?"

आईपीएल और पीएसएल के शेड्यूल में टकराव

गौरतलब है कि आगामी आईपीएल (IPL) सीज़न 22 मार्च से शुरू होने वाला है, जिसमें गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। इस बीच, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी 11 अप्रैल से 18 मई तक आयोजित होगी, जिससे दोनों प्रमुख टी20 लीग्स के बीच सीधा टकराव देखने को मिलेगा। हाल ही में कराची के तट पर पीएसएल ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

READ MORE HERE :

2027 विश्व कप खेलेंगे Rohit Sharma, फिट रहने के लिए हिटमैन लेंगे स्पेशल ट्रेनिंग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ICC Ranking Updates: रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भी पछाड़ा, गिल बादशाहत पर लटकी तलवार!

Virender Sehwag ने चैंपियन Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

MS Dhoni ने आईपीएल 2025 को लेकर संभाला मोर्चा, नेट्स में युवाओं को दिया मास्टरक्लास, देखें वीडियो

GAUTAM GAMBHIR की अगली ट्रॉफी पर अटकी नजरें, TEAM INDIA के लिए बलिदान करेंगे अपनी आईपीएल छुट्टी

Champions Trophy के बाद अब पाकिस्तान में कौनसा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा? कितने टीमें लेंगी भाग?