पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारत के खिलाफ उगला जहर, सभी देशों से की IPL के बॉयकॉट की मांग

iconPublished: 02 Mar 2025, 08:34 PM
iconUpdated: 02 Mar 2025, 08:35 PM

Inzamam ul Haq Calls for IPL Boycott: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान टीम के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान अपने खराब प्रदर्शन के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया और ग्रुप स्टेज खेलकर बाहर हो गया। इसके बाद पाकिस्तान टीम के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भी खूब आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इन सब से भड़के हुए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ-साथ भारतीय टीम को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

बौखलाए हुए हैं पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर

हाल ही में मोहसिन खान ने बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की थी और कोहली को जीरो बताया था। इससे पहले मुश्ताक अहमद ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को चुनौती दी थी। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Inzamam ul Haq ने भारत के खिलाफ जहर उगला है और विदेशी बोर्ड से आईपीएल का बायकॉट करने को कहा है।

Inzamam ul Haq ने की आईपीएल के बॉयकॉट की मांग

Inzamam ul Haq ने पाकिस्तान टीवी चैनल पर कहा, "बात सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी की नहीं है। टॉप विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी किसी भी विदेशी लीग में नहीं जाते। अगर बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को अन्य लीग में नहीं भेजता, तो बाकी बोर्ड्स को भी आईपीएल का बॉयकॉट करना चाहिए।"

इंजमाम ने ऐसा क्यों कहा?

इंजमाम उल हक के बयान का संबंध इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन और माइक एथरटन की उस टिप्पणी से भी है, जिसमें उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में 'विशेष लाभ' मिलने का आरोप लगाया था। दोनों दिग्गजों का कहना है कि भारतीय टीम को टूर्नामेंट के सभी मैच एक ही स्थान—दुबई में खेलने को मिले, जिससे उन्हें अन्य टीमों के मुकाबले एडवांटेज मिला।

Read More Here:

Vidarbha Vs Kerala: विदर्भ बना तीसरी बार रणजी चैंपियन, केरल के खिलाफ ड्रॉ कर खिताब किया अपने नाम

दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर, जानें सेमीफाइनल में किस टीम से होगा कंगारुओं का मुकाबला

IND vs NZ: जब आखिरी बार ICC टूर्नामेंट में भिड़े थे भारत और न्यूजीलैंड, जानें किसने मारी थी बाजी

जोस बटलर के बाद यह खिलाड़ी बन सकता है इंग्लैंड का ODI कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले भी संभाली है कमान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।

Follow Us Google News