Inzmam Ul Haq बने Pakistan के मुख्य चयनकर्ता, ODI World Cup से पहले मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

इंजमाम पूर्व चीफ सिलेक्टर हारुन रशीद की जगह लेंगे। हारुन रशीद ने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बतौर मुख्य चयनकर्ता इंजमाम का ये दूसरा कार्यकाल होगा। 

image credit ICC

image credit ICC

New Update

भारत के बाद पाकिस्तान (Pakistan) ने भी  ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) से पहले एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzmam Ul Haq) को पाकिस्तान टीम का मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) नियुक्त किया है। इंजमाम पूर्व चीफ सिलेक्टर हारुन रशीद की जगह लेंगे। हारुन रशीद ने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बतौर मुख्य चयनकर्ता इंजमाम का ये दूसरा कार्यकाल होगा। 

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर से नेता बनने और फिर जेल जाने तक, ऐसा रहा है Imran Khan का सफर

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता बने इंजमाम 

पाकिस्तान के दिग्गज इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की मुख्य चयनकर्ता के रूप में एक बार फिर नियुक्ति की गई है। इससे पहले भी साल 2016 से 2019 तक इंजमाम पीसीबी के चीफ सिलेक्टर रहे चुके हैं। तब पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में उनका कार्यकाल अप्रैल 2016 से जुलाई 2019 तक रहा था। 

पूर्व कप्तान इंजमाम को सबसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से होने वाली पाकिस्तान की 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए टीम को चुनने का काम करना होगा। इसके बाद, उन्हें एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम का चयन करना  है। इस साल होने वाले महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप से पहले पीसीबी (PCB) ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन

इंजमाम का करियर रिकॉर्ड  

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इंजमाम उल हक को एक बार फिर पाकिस्तानी टीम का चीफ सिलेक्टर बनाया है। अब उनके सामने एशिया कप और विश्व कप के लिए टीम तैयार करने की कड़ी चुनौती होगी। वो इन चुनौतियों से पार पा सकते हैं। क्योंकि उनके पहले कार्यकाल में पाकिस्तान टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीती थी।

ये भी पढ़ें: IND vs WI: दूसरे टी20 को 2 विकेट से जीत, विडीज़ सीरीज में 2-0 से आगे

खिलाड़ी के तौर पर भी वो टीम को विश्व कप 1992 में विजेता बना चुके हैं। उनका खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर करियर शानदार रहा है। खिलाड़ी के तौर पर इंजमाम ने 120 टेस्ट में 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 378 एकदिवसीय में 39.52 के औसत से 11739 रन बनाए हैं।

#Asia Cup #PAKISTAN #PCB #ODI World Cup #Chief Selector #Inzmam Ul Haq #Pakistan Cricket Team
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe