Table of Contents
IPL 2025: आज की शाम भले ही पंजाब के नाम रही लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन(Sunil Narine) ने एक बड़ा कमाल किया है। जी हां आज पंजाब के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन का 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स(PBKS vs KKR) के बीच हुआ।
पंजाब ने अपने सारे विकेट गंवाते हुए कोलकाता को 112 रनों का लक्ष्य दिया। कोलकाता ने पूरी कोशिश की लेकिन यह लक्ष्य पूरा नहीं कर पाई और मात्र 95 रन पर ही ढेर हो गयी। इस तरह पंजाब ने 16 रन से जीत हासिल की। लेकिन पंजाब के जीत के बावजूद भी Sunil Narine ने उनके सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड Sunil Narine के नाम
दरअसल, कोलकाता के स्पिनर Sunil Narine ने आईपीएल में एक इतिहास रच दिया है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 36 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें, इससे पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम था। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 35 विकेट लिए थे। हालांकि सुनील नरेन ने उन्हें पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अगर बात करें आज के मैच की तो, Sunil Narine ने 3 ओवर में मात्र 14 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम कर लिए। नरेन की कसी हुई गेंदबाजी का ही नतीजा था कि पंजाब 111 रनों पर सिमट गई। हालांकि, कोलकाता की टीम इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी और वे 95 रनों पर ऑल आउट हो गए। इसी के साथ केकेआर को 16 रनों से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
36 विकेट – सुनील नरेन बनाम पंजाब
35 विकेट – उमेश यादव बनाम पंजाब
33 विकेट – ड्वेन ब्रावो बनाम मुंबई
33 विकेट – मोहित शर्मा बनाम मुंबई
32 विकेट – युजवेंद्र चहल बनाम पंजाब
32 विकेट – भुवनेश्वर कुमार बनाम मुंबई
पंजाब के द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर
73 रन बनाम आरपीएस, पुणे (2017)
88 रन बनाम आरसीबी, बेंगलुरु (2015)
88 रन बनाम आरसीबी इंदौर (2018)
111 रन बनाम कोलकाता, मुल्लनपुर (2025)
115 रन बनाम डीसी, ब्रेबॉर्न (2022)
Read More :
चेन्नई को जीत दिलाते ही कप्तान MS Dhoni हुए चोटिल! जानिए अब CSK का आगे क्या होगा?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।