ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं विलियमसन को रिप्लेस, एक कमेंट्री टीम में शामिल

जीत की खुशी के साथ उसके लिए एक बुरी खबर भी आई, उसके स्टार और इन्फॉर्म प्लेयर केन विलियमसन बिना एक भी गेंद खेले इंजर्ड हो गए हैं। खबर आ रहीं हैं कि वो इस इंजरी के कारण पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं।

New Update
कगर

image credit getty

क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल के 16वें एडिशन की 31 मार्च को शुरुआत हो गई है। इसका पहला मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटन्स ने 5 विकेट से बाजी मार ली। गुजरात टाइटन्स की सीएसके पर ये लगातार तीसरी जीत है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए हुए तीन मैचों में तीनों बार जीत गुजरात टाइटन्स को ही मिली है, सीएसके का अभी उनके खिलाफ खाता नहीं खुला है। 

ये मैच उम्मीद के मुताबिक रोमांचक रहा, अंत में जीत गुजरात टाइटन्स को मिली। लेकिन जीत की खुशी के साथ उसके लिए एक बुरी खबर भी आई, उसके स्टार और इन्फॉर्म प्लेयर केन विलियमसन बिना एक भी गेंद खेले इंजर्ड हो गए हैं। खबर आ रहीं हैं कि वो इस इंजरी के कारण पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। अगर पूरे आईपीएल के लिए केन बाहर हो गए तो ये गुजरात टाइटन्स के लिए तगड़ा झटका होगा। 

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: कौन करेगा केकेआर के लिए पारी की शुरुआत? किन 4 विदेशी खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इस तरह चोटिल हुए विलियमसन 

पहले बल्लेबाजी कर रही सीएसके की टीम के ऋतुराज गायकवाड शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, वो लंबे-लंबे छक्के लगा रहे थे। इसी दौरान उन्होने जोशुआ लिटिल की गेंद पर एक लंबा शॉट लगाया, गेंद 6 रन के लिए जा रही थी, लेकिन केन ने छलांग लगाकर उसे कैच में तब्दील करने का प्रयास किया, उन्होने छक्का तो रोक लिया, लेकिन कैच करने का प्रयास करते हुए अपने घुटने को घायल कर बैठे।  

ये भी पढ़ें: गुजरात को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुए Kane Williamson

कौन ले सकता है केन की जगह?

अब ये सवाल खड़ा हो गया है कि केन विलियमसन की अनुपस्थिति में उनकी जगह कौन लेगा? इस रेस में जो 3 खिलाड़ी आगे नजर आ रहे हैं वो हैं स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और दासुन शनाका ये तीनों ही अच्छी फॉर्म में हैं, और इन्होने हालिया दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए ये विलियमसन की जगह लेने के बड़े दावेदार हैं।  

ये भी पढ़ें: Exclusive: 'CSK नहीं बल्कि ये टीम बनेगी इस बार चैंपियन', श्रीसंत ने किया दावा

स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

image credit getty

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस समय काफी अच्छी फॉर्म में हैं।  पिछले कुछ महीनों में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। यही नहीं हाल ही में जब अपनी माँ के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स स्वदेश लौट गए तो स्टीव स्मिथ ने टीम की कप्तानी भी शानदार तरीके से की थी। उन्होने अपनी कप्तानी में एक टेस्ट जिताया, और एक टेस्ट ड्रॉ किया, जबकि वनडे सीरीज में अपनी टीम को 2-1 से जिताई। 

पिछले काफी समय से अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद स्टीव स्मिथ इस बार आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड ही रह गए थे। किसी भी फ्रेंचाईजी ने उनमें रुचि नहीं दिखाई। लेकिन अब केन की जगह उनके अनुभव और शानदार फॉर्म को देखते हुए गुजरात टाइटन्स उन पर दांव लगा सकती है। 2012 से आईपीएल में खेल रहे स्मिथ ने अब तक 103 मैच खेले हैं, और इनमें कुल 2485 रन बनाए हैं।  

ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद स्टीव स्मिथ इस समय आईपीएल में कमेंट्रेटर की भूमिका निभा रहे हैं, और अभी वो भारत में ही हैं। इसलिए स्मिथ को साइन करने के बाद उन्हें टीम के साथ तुरंत जोड़ा जा सकता है। उनके साथ ये प्लस पाइंट है। इसलिए वो गुजरात टाइटन्स की पहली पसंद बन सकते हैं।    

दासुन शनाका (Dasun Shanaka)

image credit getty

श्रीलंका के छोटे फॉर्मेट के कप्तान दासुन शनाका भी केन के रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। वो भी इस फॉर्मेट के अच्छे खिलाड़ी हैं, और इस समय अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं। उन्होने पिछले काफी समय से गेंद और बल्ले दोनों से ही अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। इसलिए जब आईपीएल ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे तो सभी को हैरानी हुई। 

किसी को भी उम्मीद नहीं थी, कि कोई भी फ्रेंचाईजी उन्हें नहीं खरीदेगा, बल्कि उनके ऊपर अच्छी बोली लगाए जाने की उम्मीद की जा रही थी। आईपीएल ऑक्शन के बाद भारत के खिलाफ हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होने सभी फ्रेंचाईजी को सोचने के लिए मजबूर कर दिया कि कहीं उन्होने दासुन शनाका पर बोली नहीं लगाकर गलती तो नहीं की। अब तक आईपीएल नहीं खेले शनाका ने अपने टी20 करियर के 85 मैचों में 1328 रन बनाने के साथ-साथ 23 विकेट भी लिए हैं।  

ये भी पढ़ें: IPL 2023: पहली बार हुआ इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल, जानें मैच पर क्या प्रभाव पड़ा

उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)

image credit getty

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे, उन्होंने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उस्मान ने इस सीरीज में दिखाया था, कि भारतीय पिचों पर क्वालिटी गेंदबाजी को खेलने की क्षमता उनमें है। 

उन्होने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उस्मान ख्वाजा ने अभी तक आईपीएल में केवल 6 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 127 रन ही बनाए हैं। वो राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के लिए खेले थे। उस्मान ने अपने अब तक के करियर में ज्यादा टी20 मैच भी नही खेले हैं। अपने टी20 करियर में उन्होने 9 मैच खेलते हुए इन मैचों में 241 रन बनाए हैं। 

Latest Stories