शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) से भिड़ेगी। ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल ही में टूर्नामेंट के 59वें मैच में इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जहां पंजाब ने दिल्ली को 31 रन से धूल चटाई थी।
PBKS ने छह जीत और छह हार के साथ 12 मैच खेले हैं। टीम फिलहाल 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। पंजाब किंग्स का नेट रन रेट -0.268 है। टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। आज टीम अगर बड़े अंतर से मैच जीत जाती है, तो 14 अंकों के साथ रन रेट में भी फायदान पा लेंगी।
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो वह पहले ही अंतिम 4 की रेस से बाहर हो चुके हैं। टीम 12 में से केवल 4 मुकाबले जीतने में सफल रही, जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा। DC आज अपनी इज्जत बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। टीम जरूर चाहेगी कि अपने लीग के बचे हुए दोनों मैच जीते और एक अच्छे नोट पर सीजन खत्म करें।
ये भी पढ़ें- PBKS vs DC: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब के लिए जीत जरूरी, जानें धर्मशाला में किसे मिलेगी मदद
आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स...
3 - शिखर धवन (147) आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने से तीन बड़ी हिट दूर हैं।
2 - शिखर धवन (748) को आईपीएल में 750 चौके पूरे करने के लिए दो चौकों की जरूरत है।
2 - सैम करन (98) टी20 में 100 छक्कों पूरे करने से बस दो सिक्स दूर हैं।
5 - सैम करन (45) को आईपीएल में 50 चौके पूरे करने के लिए पांच चौकों की जरूरत है।
3 - मुस्तफिजुर रहमान (47) आईपीएल के 50 विकेट तक पहुंचने से तीन कदम दूर हैं।
29 - ललित यादव (971) को टी20 में 1000 रन पूरे करने के लिए 29 रन चाहिए।
5 - फिल साल्ट (145) टी20 क्रिकेट में 150 छक्के लगाने से पांच छक्के दूर हैं।
60 - भानुका राजपक्षे (2940) को टी20 क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने के लिए 60 रनों की आवश्यकता है।
2 - भानुका राजपक्षे को टी20 में 250 चौके पूरे करने के लिए (248) दो चौकों की जरूरत है।
54 - रोवमैन पॉवेल (2946) टी20 में 3000 रन पूरे करने से 54 रन दूर हैं।
ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने बताया कहां हुई पंजाब से चूक, LSG से मिली हार के बाद बोले- 'रणनीति हमारी फेल रही'