गुरुवार को आईपीएल 2023 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) से होगा। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।
हैदराबाद के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने के जैसा रहा। टीम ने 12 मैच खेले हैं जिनमें सिर्फ चार जीते और आठ हारे हैं। टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। ऐसे में ऑरेंज आर्मी रॉयल चैलेंजर्स का खेल खराब कर सकती है।
आरसीबी का अब तक मिला-जुला टूर्नामेंट रहा है, उन्होंने छह जीत और इतनी ही हार के साथ 12 मैच खेले हैं। टीम फिलहाल 12 अंकों और +0.166 के NRR के साथ पांचवें स्थान पर है। बैंगलोर अगर अपने दोनों मैच जीत जाती है, तो अंतिम चार में पहुंच जाएगी।
आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स...
3 - मयंक अग्रवाल (247) को आईपीएल में 250 चौके पूरे करने के लिए तीन चौकों की जरूरत है।
3 - टी नटराजन (47) को आईपीएल में 50 विकेट तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की जरूरत है।
3 - भुवनेश्वर कुमार (168) को लसिथ मलिंगा (170) को पीछे छोड़ने और लीग में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बनने के लिए तीन विकेट चाहिए।
7 - फाफ डु प्लेसिस (143) लीग में 150 छक्के पूरे करने से सात बड़ी हिट दूर हैं।
2 - राहुल त्रिपाठी (298) को टी20 में 300 चौकों तक पहुंचने के लिए दो चौकों की जरूरत है।
3 - वानिंदु हसरंगा (197) टी20 क्रिकेट में 150 विकेट तक पहुंचने से तीन विकेट दूर हैं।
ये भी पढ़ें- 'हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी..', प्लेऑफ से बाहर होने के बाद सामने आया मार्करम का रिएक्शन