Rishabh Pant replacement: आईपीएल का 16वां सीजन (IPL 2023) शुरू होने में अब चंद घंटे ही बचे हैं। 31 मार्च को टूर्नामेंट का शानदार आगाज होगा। पहला मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह टीम में शामिल हुए हैं। एक्सीडेंट के कारण पंत आईपीएल 2023 नहीं खेल पाएंगे। वहीं DC ने डेविड वॉर्नर को फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी है और अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया है।
अभिषेक टीम में शामिल
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किया गया है। फ्रेंचाइजी काफी समय से लगातार पंत का रिप्लेसमेंट तलाश रही थी। इसके लिए टीम के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने भारत के कुछ विकेटकीपर्स के ट्रायल भी लिए थे। करीब एक हफ्ते तक चले इस ट्रायल के लिए कई विकेटकीपर्स को दिल्ली बुलाया गया था। अभिषेक भी इन विकेटकीपर्स में शामिल थे। खबर के मुताबिक अब वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किए जा रहे हैं।
टी20 में ऐसा है प्रदर्शन
बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 20 साल के विकेटकीपर अभिषेक पोरेल का टी20 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने टी20 मैच की 3 पारियों में सिर्फ 22 रन बनाए हैं। हालांकि दिल्ली के को अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहे, यही कारण है कि उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बात दें कि पंत पिछले साल के अंत में एक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस कारण वह इस साल होने वाले कई बड़े इवेंट मिस कर सकते हैं। उनकी रिकवरी में करीब 5-6 महीने का समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: कुछ मैच से बाहर हो सकते Rohit Sharma, ये खिलाड़ी संभालेगा कमान
ये भी पढ़ें: IPL 2023: KKR के कोच ने जताई उम्मीद, Shreyas Iyer बहुत जल्द वापस आएंगे