Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच के साथ हो जाएगा। इसी के साथ खेल प्रेमियों का आईपीएल के लिए किया जा रहा इंतजार भी खत्म हो जाएगा। इस मैच के रोमांचक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। लेकिन खेल प्रेमियों को ये चिंता है कि कहीं मौसम रंग में भंग न डाल दे।
खेल प्रेमियों की ये चिंता सही भी है, क्योंकि इस समय भारत के कई भागों में मौसम खराब हो रहा है। देश के कई हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। यही खेल के चाहने वालों की चिंता की वजह है। अहमदाबाद में होने वाले इस मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा, और पिच कैसी रहेगी? आइए जानते है।
ये भी पढ़ें: पहले मैच में कैसी होगी PBKS की प्लेइंग-11, खिलाड़ियों की इंजरी ने बिगाड़ा समीकरण
अहमदाबाद के मौसम का हाल
Choosing the right rain snack ✅#WhenInGujarat #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/FyskXh1URj
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2023
इस मैच के दौरान 31 मार्च को अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है। आज बादल तो छाए रहेंगे, जो चिंता का विषय बने हुए हैं, लेकिन बारिश की संभावना ज्यादा नहीं है। बारिश आने के केवल 9% चांस ही हैं। नमी की बात करें तो ये 45% रहेगी। यहां 13 किमी प्रति घंटे कि स्पीड से हवाएं चलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी चोटिल! पहले मैच में खेलने पर सस्पेंस, सामने आया सीईओ का बयान
पिच रिपोर्ट
इस मैच के लिए पिच के बारे में बात करें तो ये बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है। स्पिनरों को जरूर कुछ मदद मिल सकती है। लेकिन बाद में अगर ओस आई तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका फायदा मिलेगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भी बल्लेबाजों को यहां सहायता मिली थी। साथ ही स्पिनरों को भी मदद मिली थी। यहां का औसत स्कोर 170 रन का रहा है।
ये भी पढ़ें: GT Vs CSK: पहले मैच में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे हार्दिक
Thala Bathram! ☔️#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/y8VqrBVkGS
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2023
हेड टू हेड
दोनों टीमें अब तक कुल 2 बार आमने सामने आई हैं, दोनों बार बाजी गुजरात टाइटंस के हाथ ही लगी है, सीएसके के हाथ दोनों ही अवसरों पीआर मायूसी लगी थी।
ये भी पढ़ें: गोविंदा का दामाद दिलाएगा SRK की KKR को तीसरा खिताब, जानें क्या है पूरा मामला
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
गुजरात टाइटंस का पूरा स्क्वॉड -
हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर , अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, केएस भरत और मोहित शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स:का पूरा स्क्वॉड -
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, के भगत वर्मा, मोइन अली, राजवर्धन हैंगरगेकर, शिवम दुबे, दीपक चाहर , महेश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, मथीशा पथिराना, शैक रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगला और अजय मंडल।