इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भले ही लगभग 3 साल हो गए हो, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। बच्चे, जवान, बूढ़े हर उम्र के लोग आज भी धोनी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। आईपीएल 2023 में पूर्व भारतीय कप्तान का जलवा बकरकार है। सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हुआ, जहां पूरा स्टेडियम एक समय धोनी-धोनी की आवाज से गूंज उठा।
धोनी आखिरी ओवर में बैटिंग के लिए मैदान पर आए... फिर क्या कोई चेन्नई फैन और क्या आरसीबी फैन दोनों टीमों के समर्थक एक साथ धोनी को बड़े-बड़े शॉट्स लगाते देखने के लिए बेताब थे। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का रिएक्शन भी वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें- RCB को नहीं मिला इन फॉर्म Virat Kohli का साथ, बनाए 6 रन, अनुष्का का रिएक्शन वायरल
अनुष्का भी हुईं खुश
दरअसल, धोनी जब बैटिंग के लिए क्रीज पर आए तब अनुष्का भी अपनी खुशी छीपा न सकी। अनुष्का ने धोनी के मैदान पर उतरने के बाद अपने साथ बैठे दोस्तों से कहा- 'दे लव हिम' यानि कि वो उनसे (धोनी से) बहुत प्यार करते हैं।
ये बात एकदम सच भी है। मैदान और शहर चाहे कोई सा भी हो, लेकिन माही का चमक हर जगह एक ही जैसी है। आरसीबी के खिलाफ धोनी 19.4 ओवर में बल्लेबाजी के लिए 1 गेंद पर 1 रन बनाया। इस सीजन वह कमाल की फॉर्म में हैं और अब तक 4 पारियों में 210.71 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से कुुल 59 रन बना चुके हैं।इस सीजन वह कमाल की फॉर्म में हैं और अब तक 4 पारियों में 210.71 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से कुल 59 रन बना चुके हैं।
Anushka say's They Love Him 😍❤️ pic.twitter.com/E3gfDQbvUi
— Captain Fasak 2.0🎯 (@2Captainparody) April 18, 2023
8 रन से जीता चेन्नई
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 226/6 का स्कोर बनाया था। ओपनर डेवोन कॉनवे (83) टॉप स्कोरर रहे, जबकि शिवम दुबे के बल्ले से भी 52 रन की तेज तर्रार पारी देखने को मिली। 227 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी 218 का स्कोर ही बना पाई। कप्तान फाफ (62) के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी विस्फोटक पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली।
धोनी के सुपर किंग्स 5 में से 3 मैच जीत चुके हैं और शानदार फॉर्म में हैं। वहीं अरसीबी की 5 मैचों में ये तीसरी और लगातार दूसरी हार थी।
ये भी पढ़ें- पेट पर पट्टी बांधकर खेले डु प्लेसिस, CSK के खिलाफ दर्द से कराहते हुए आए नजर; PHOTO वायरल