IPL 2023 का फाइनल अब एक नाटकीय रूप ले चुका है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाना था, लेकिन तेज बारिश के चलते मैच को रिजर्व डे (Reserve Day) में शिफ्ट करना पड़ा। अब मुकाबला आज सोमवार, 29 मई को खेला जाएगा।
निर्णायक मैच को भले ही रिजर्व डे में शिफ्ट कर दिया गया हो, लेकिन सोमवार को भी अहमदाबाद में बारिश के पूरे आसार है। अहमदाबाद में आज के मौसम गौर करें, तो रात के वक्त 21% बारिश की संभावना है। वहीं तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है, हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 63% तक रह सकती है।
ये भी पढ़ें- IPL Final से ठीक पहले CSK के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, ट्वीट कर की घोषणा
फिलहाल निकली धूप
बता दें कि सुबह से अहमदाबाद में बारिश नहीं हुई है तेज धूप भी निकली हुई है। लेकिन वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट की माने तो दोपहर 4 बजे से अहमदाबाद में बादल छाने लगेंगे। शाम 5 बजे होते-होते अहमदाबाद में भारी बारिश भी होगी। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक शाम 6 बजे तक ये बारिश रुक जाएगी और फिर उसके बाद बारिश की कोई आशंका नहीं है। अगर वाकई में ऐसा होता है तो फैंस को चेन्नई और गुजरात के बीच कांटे का फाइनल मैच देखने को मिल सकता है।
फिर भी अगर रविवार की तरह आज भी मैच के समय पर बारिश हो जाती है और मैच शुरू न हो सका, तो ऐसे में गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। क्योंकि लीग मैचों में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम के सीएसके से ज्यादा अंक थे।
ये भी पढ़ें- CSK vs GT: आज के मैच में बन सकते हैं 20 रिकॉर्ड, धोनी के पास इतिहास रचने का मौका
7 बजे होगा टॉस
बता दें कि रिजर्व डे पर भी मैच का अपने तय समय पर ही शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा और पहली गेंद 7.30 पर फेंकी जाएगी। फैंस तो यही दुआ करेंगे कि आज बारिश इस हाईवोल्टेज मैच में कोई बाधा न डाले।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मैच कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मैच अब 29 मई सोमवार को खेला जाएगा।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कब शुरू होगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कैसे देखें?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: GT vs CSK: इन 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन तय करेगा, कौन बनेगा IPL 2023 का चैंपियन