चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) IPL 2023 का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां गुजरात ने चेन्नई को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट पर 214 रन का स्कोर बनाया। साईं सुदर्शन (96) टॉप स्कोरर रहे।
ये भी पढ़ें- 'रायडू भारत के सबसे अंडररेटेड क्रिकेटर है', पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बड़ा बयान
Lightning fast MSD! ⚡️ ⚡️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
How about that for a glovework 👌 👌
Big breakthrough for @ChennaiIPL as @imjadeja strikes! 👍 👍#GT lose Shubman Gill.
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp #TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @msdhoni pic.twitter.com/iaaPHQFNsy
शानदार रही शुरुआत
ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने एक बार फिर से गुजरात टाइटंस की शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 गेंदों पर 67 रन जोड़े। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गिल लगातार बड़े शॉट्स खेलकर सीएसके पर दबाव बना रहे थे। उनको 2 जीवनदान भी मिले। दीपक चाहर ने शुभमन के दो आसान कैच ड्रॉप कर दिए। 7वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने गिल का विकेट लेकर टीम को राहत पहुंचाई। वह 20 गेंदों पर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गिल को एमएस धोनी ने स्टंप आउट किया।
पहले विकेट के पतन के बाद साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) बल्लेबाजी के लिए आए। 12वें ओवर में टीम ने अपने 100 रनों का आंकड़ा पार किया। साहा और साईं ने दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 64 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत दीपक चाहर ने साहा को आउट कर किया। ऋद्धिमान ने 39 गेंदों पर 54 रन की साहसी पारी खेली।
Sai Sudarshan from Alwarpet cc to Jolly Rovers cc to Tamil Nadu cricket team took 3 years. Where next?
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) May 29, 2023
Well done GT on picking him at base price .👏👏#properplayer #CSKvsGT #IPL2023
साईं की फिफ्टी
साहा के आउट होने के बाद भी साईं सुदर्शन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी को जारी रखा। 15वें ओवर में उन्होंने महेश तीक्षणा को दो बड़े छक्के भी लगाए। युवा खिलाड़ी ने 33 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया। 50 के बाद साईं ने अपनी पारी को और ज्यादा रफ्तार दे दी। 17वें ओवर में तुषार देशपांडे के खिलाफ उन्होंने पहली चार गेंदों पर (6 4 4 4 1) 19 रन बनाए।
साईं और कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर 81 रन जोड़े। साईं अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन आखिरी ओवर में 47 गेंदों पर 96 रन की यादगार पारी खेलकर आउट हुए। उनको मथिशा पथिराना ने LBW आउट किया।
हार्दिक ने 12 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए। आखिरी 5 ओवर में गुजरात ने 71 रन बनाए।
- शुभमन गिल ने इस सीजन 17 पारियों में 890 रन बनाए।
- ऋद्धिमान साहा (54) इस सीजन उनका ये दूसरा 50+ स्कोर रहा।
- रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ें IPL 2023 Final: मैदान में उतरते ही MS Dhoni ने इतिहास रचा, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
ये भी पढ़ें- Shubman Gill ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... तोड़ दिया सहवाग का सालों पुराना कीर्तिमान